दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: पूर्वांचलियों के बाद अब पंजाबियों पर सियासत, प्रवेश वर्मा के बयान पर भड़के केजरीवाल, बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप

पूर्वांचलियों के बाद अब पंजाबियों पर सियासत, प्रवेश वर्मा के बयान पर भड़के केजरीवाल, बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप
  • दिल्ली में चढ़ा सियासी पारा
  • प्रवेश वर्मा के बयान पर केजरीवाल का रिएक्शन
  • पूर्व सीएम ने बीजेपी को घेरा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच 26 जनवरी की भी तैयारियां जोरों पर हैं। लेकिन इस बीच भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने एक ऐसा बयान दे दिया जिसको लेकर सियासत शुरू हो गई है। आम आदमी पार्टी के संयोजक और देश की राजधानी दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, वर्मा के बयान पर भड़क उठे हैं। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए पंजाबियों के अपमान का आरोप लगाया है।

केजरीवाल ने साधा प्रवेश वर्मा पर निशाना

आप के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि दिल्ली में लाखों पंजाबी रहते हैं जिनके परिवारों ने और उनके पूर्वजों ने देश के लिए न जाने कितनी कुर्बानियां दी हैं। दिल्ली में लाखों पंजाबी रेफ्यूजी भी रहते हैं जो बंटवारे के मुश्किल दौर में सब कुछ छोड़कर दिल्ली आ कर बसे थे। इनके परिवार ने भी अनगिनत यातनाएं सही हैं। भाजपा को घेरते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि बीजेपी के नेता आज जो कह रहे हैं, इस से वह उनकी शहादत और कुरबानी का अपमान कर रहे हैं।

पंजाबियों ने दिल्ली को सवारा- केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि यह बयान सुनकर मुझे बहुत पीड़ा हुई। दिल्ली को पंजाबियों ने सवारा है। पंजाबियों को देश के लिए खतरा बोलकर भाजपा ने दिल्ली में रहने वाले लाखों पंजाबियों को अपमानित किया है। इसी के साथ उन्होंने बीजेपी से मांग की कि वह पंजाबियों से माफी मांगें।

प्रवेश वर्मा नें पंजाब को लेकर क्या कहा?

नई दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा कि हजारों को संख्या में यहां पर पंजाब के नंबर की गाड़ियां घूम रही हैं। उनमें कौन लोग हैं? यहां 26 जनवरी मनाने की तैयारियां चल रही हैं। यहां पर वह क्या बड़ा काम करने वाले हैं जिससे हमारी सुरक्षा व्यवस्था को खतरा हो सकता है।

प्रवेश वर्मा और केजरीवाल में कांटे की टक्कर

आपको बता दें कि, नई दिल्ली से आप की ओर से अरविंद केजरीवाल चुनावी मैदान में खड़े हैं। तो वहीं, उनको बराबरी की टक्कर देने के लिए चुनावी मैदान में भाजपा की ओर से प्रवेश वर्मा को मौका दिया है। बता दें कि, प्रवेश वर्मा और केजरीवाल के बीच काफी समय से वार-पलटवार का सिलसिला जारी है। केजरीवाल ने इससे पहले वर्मा पर जूटे बांटने का आरोप लगाया था।

Created On :   22 Jan 2025 5:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story