दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: केजरीवाल का प्रवेश वर्मा पर महिलाओं को 1100 रुपये बांटने का गंभीर आरोप, चुनाव आयोग जाकर की रेड की मांग
- दिल्ली में सियासी पारा हाई
- केजरीवाल ने अपने प्रतिद्वंदी पर लगाया बड़ा आरोप
- प्रवेश वर्मा के घर पर छापे की डिमांड
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद हलचल तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा पर गंभीर आरोप लगाया है। केजरीवाल का आरोप है कि, प्रवेश वर्मा खुलेआम महिलाओं को 1100-1100 रुपये बांट रहे हैं। बता दें, केजरीवाल दिल्ली की सीएम आतिशी के साथ गुरुवार (9 जनवरी) को चुनाव आयोग पहुंचे। जहां उन्होंने चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार से मुलाकात की। साथ ही, वर्मा के घर पर छापा मारने के लिए भी कहा।
#WATCH दिल्ली: AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली CM आतिशी दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के साथ मुलाकात के लिए चुनाव आयोग पहुंचे। pic.twitter.com/LzLaaQI2gs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 9, 2025
यह भी पढ़े -जाट समाज पर सियासत, अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी को लिखा खत, जाट समाज के साथ हुआ धोखा दिलाया याद
रेड की मांग
राजीव कुमार से मुलाकात कर आप संयोजक ने उन्हें चिट्ठी थमाई। साथ ही, प्रवेश वर्मा के घर रेड मारने की भी मांग की। पूर्व सीएम ने इलेक्शन कमीशन जाकर कहा कि वर्मा नौकरियों का झासा देकर वोट खरीदने की कोशिश कर रहे हैं।
केजरीवाल-वर्मा के बीच टक्कर का मुकाबला
आपको बता दें कि, आम आदमी पार्टी आए दिन प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के खिलाफ बयानबाजी करती आई है। वहीं, अब केजरीवाल ने उनके ऊपर पैसे का लालच देकर वोट खरीदने का आरोप लगाया है। यह मामला इलेक्शन कमीशन के दरवाजे तक पहुंच चुका है। मालूम हो कि प्रवेश वर्मा बीजेपी के ओर से केजरीवाल के सामने नई दिल्ली से चुनावी मैदान में उतरे हैं।
Created On :   9 Jan 2025 4:41 PM IST