दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: बेरोजगारी खत्म करने के लिए AAP की प्लानिंग जारी, अब तक केजरीवाल ने दिल्ली वालों के लिए क्या किया? पूर्व सीएम ने गिनाए काम
- वोटर्स को रिझाने का सिलसिला जारी
- केजरीवाल ने गिनाए दिल्ली में किए हुए काम
- अब बेरोजगारी खत्म करने पर फोकस
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले और वोटर्स को रिझाने के लिए पार्टियां लोगों से कई वादे कर रही हैं। इस कड़ी में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बेरोजगारी को खत्म करने का प्लान बना रहे हैं। पूर्व सीएम का दावा है कि आने वाले पां सालों में AAP की प्राथमिकता दिल्ली की बेरोजगारी को समाप्त करने की होगी। जिसके लिए फिलहाल प्लानिंग की जा रही है।
केजरीवाल का बड़ा दावा
AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगले 5 सालों में हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता दिल्ली में बेरोजगारी को खत्म करना होगी। मेरी टीम रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए योजना तैयार कर रही है।
किन क्षेत्रों में किया AAP ने काम?
अरविंद केजरीवाल ने गिनाया कि उन्होंने किन-किन क्षेत्रों में लोगों के लिए काम किया है। उन्होंने कहा कि हमने लोगों की परेशानी दूर करने की कोशिश की है। हमने शिक्षा, स्वास्थ, बिजली, पानी, सड़कों के क्षेत्र में काफी काम किया है।
महिलाओं पर भी है फोकस
आम आदमी पार्टि इस बार महिलाओं पर खास फोसक कर रही है। केजरीवाल ने कुछ समय पहले महिला सम्मान योजना का एलान किया था। जिसके तहत दिल्ली की हर महिला को हर महीने 2100 रुपये देने का वादा किया है। इस स्कीम के तहत रेजिस्ट्रेशन शुरू भी हो चुके हैं। बता दें कि, इस बार ना केवल आम आदमी पार्टी ही बल्कि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस भी महिला पर फोकस कर रही हैं। दोनों पार्टियों ने भी महिलाओं को हर महीने राशि देने का एलान किया है। कांग्रेस अपनी योजना प्यारी दीदी योजना के तहत, दिल्ली की हर महिला को हर महीने 2500 रुपये देने की घोषणा की। इसके अलावा बीजेपी ने भी दिल्ली की महिलाओं से वादा किया कि उन्हे प्रतिमाह 2500 रुपये की राशि दी जाएगी।
Created On :   23 Jan 2025 1:31 PM IST