दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: प्रचार के आखिरी दिन केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाया नोट के बदले वोट खरीदने का आरोप, पूर्व सीएम ने झुग्गीवालों से की पैसे न लेने की अपील
- केजरीवाल ने बीजेपी को घेरा
- वोट खरीदने का लगाया इल्जाम
- लोगों से की अपील
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार का आज (3 फरवरी) अंतिम दिन है। आखिरी दिन आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी दिल्ली पुलिस को गुंडागर्दी पर उतारेगी क्योंकि इस चुनाव में आप की ऐतिहासिक जीत होने वाली है। केजरीवाल का दावा है कि उन्हें कई झुग्गियों से फोन आया जिन्होंने जानकारी दी कि भाजपा वाले घर-घर आकर पैसे देकर वोट डलवा रहे हैं। साथ ही, उंगली पर इंक भी लगा रहे हैं। पूर्व सीएम ने लोगों से अपील की कि उन्हें इस तरह के धोखे से दूर रहना चाहिए।
बीजेपी पर गंभीर आरोप
पूरी दिल्ली के माहौल से यह साफ हो गया है कि आप ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही है। वहीं, बीजेपी हार की तरफ बढ़ रही है। तो भाजपा कुछ भी करेगी। दिल्ली पुलिस को गुंडई पर उतारा जाएगा। यह अपनी गुंडों का इस्तेमाल कर के लोगों को डराएंगे-धमकाएंगे। लेकिन जो सबसे खतरनाक चीज है वह यह गरीब तबके के पास आएंगे और पैसे देंगे। आपसे कहेंगे कि इलेक्शन कमीशन से आए हैं। आपको एक डब्बा और कागज देंगे। फिर वोट डालने के लिए कहेंगे। साथ ही, काली इंक लगवाने को भी कहेंगे। इसी को लेकर मुझे कई झुग्गियों से फोन कॉल आए हैं।
केजरीवाल की लोगों से अपील
आप संयोजक ने कहा कि इलेक्शन कमीशन घर जाकर वोटिंग नहीं करवाता। यह एक धोखा है, फरेब है, यह 420सी है। अगर आपके घर कोई वोट डलवाने आता है तो बिलकुल नहीं देना है। वो जो बांटे सब ले लेना लेकिन उंगली पर काला निशान मत लगवाना। बीजेपी वाले एक साल में सारी झुग्गियों को तोड़ डालेंगे। मुंबई के सबसे बड़े स्लम धारावी की जमीन इन्होंने अपने दोस्त को दे दी है।
Created On :   3 Feb 2025 3:08 PM IST