दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाए पैसे और सोने की चेन बांटने के गंभीर आरोप, प्रेस कॉन्फ्रेंस में साधा निशाना

अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाए पैसे और सोने की चेन बांटने के गंभीर आरोप, प्रेस कॉन्फ्रेंस में साधा निशाना
  • दिल्ली में सियासी पारा हाई
  • केजरीवाल ने बीजेपी को घेरा
  • लगाए बड़े आरोप

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज है। एक तरफ दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ एफआईआर (First Information Report) दर्ज हुई है। तो वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बीजेपी पर लगातार आरोप लगा रहे हैं। केजरीवाल ने मंगलवार (13 जनवरी) को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, गाली गलौज पार्टी के पास सीएम फेस नहीं है। साथ ही, यह लोग खुलेआम पैसे और सोने की चेन बांट रहे हैं।

केजरीवाल का बड़ा आरोप

दिल्ली के पूर्व सीएम ने कहा कि गाली गलौज पार्टी वालों के पास बहुत बहुत पैसा हो गया है। अब इन्होंने अपने नेताओं को सोने की चैन बांटने को भेजी हैं। लेकिन इनके नेता बांट नहीं रहे। जो इनके दफ़्तर में जाकर इनसे लड़ता है, उसको चुप करने के लिए उसे दे देते हैं। आपको भी चैन चाहिए तो आप भी इनके दफ्तर जाकर ले आइए। उन्होंने आगे कहा कि लेकिन अपना वोट मत बेचना। आपका वोट काफी कीमती है। आपका वोट आपका, आपके बच्चों का और देश का भविष्य तय करता है। जो पैसे और सोने की चैन दे रहा है, उसे किसी कीमत पर वोट मत देना। किसी को भी वोट दे देना लेकिन वोट खरीदने वाले को वोट मत देना।

'दस-दस हजार रुपये भेजे'

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इनकी पार्टी (बीजेपी) ने भेजे 10-10 हजार रुपये, लेकिन इनके नेताओं को लग रहा है कि जीत तो रहे नहीं हैं, तो पैसे ही कमा लो। इनके नेताओं ने 9-9 हजार रुपये रख लिए और 1000-1000 रुपये बांट दिए। वह भी सभी को नहीं दिए, जैसे जैसे लोगों को ये पता चल रहा है, इससे लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है।

Created On :   14 Jan 2025 3:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story