दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: 'बीजेपी झगुगीवालों से प्यार नहीं करती, चुनाव के बाद झुग्गी हटाने..', अमित शाह के बयान के बाद भड़गे केजरीवाल
- राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज
- झुग्गी के मुद्दे पर बोले केजरीवाल
- बीजेपी पर खूब बरसे पूर्व सीएम
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब एक महीना भी नहीं रह गया है। इस बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार (12 जनवरी) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर पलटवार किया है। दरअसल, शनिवार (11 जनवरी) को शाह ने झुग्गी में रहने वाले लोगों को लेकर बयान दिया था जिसका जवाब केजरीवाल ने आज दिया है। उन्होंने दावा किया कि चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी झुग्गियों को हटाने की प्लानिंग कर रही है।
झुग्गी वालों से प्यार नहीं करती भाजपा-केजरीवाल
केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, बीजेपी को झुग्गी वालों से प्यार नहीं है। उन्हें झुग्गीवालों की जमीन से प्यार है। शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने मुझे चुन चुन कर गाली दी थी। मुझे अमित शाह से कोई द्वेष नहीं है मैं राजनीति में सम्मान के लिए नहीं, जनता की सेवा के लिए आया हूं।
केजरीवाल का आरोप
केजरीवाल ने कहा कि पूरी दुनिया जानती है की भाजपा वाले किसके लिए काम करते हैं। इनको आपकी जमीन चाहिए और यह बिल्डरों को आपकी जमीन देना चाहते हैं। बीजेपी वाले चुनाव के समय झुग्गियों में जा रहे हैं। चुनाव के समय उन्हें झुग्गी वालों का वोट चाहिए। चुनाव समाप्त होते ही वो उनकी जमीन ले लेंगे।
अमित शाह को लेकर दिया बयान
केजरीवाल ने कहा कि मुझे कोई दिक्कत नहीं है, पर अमित शाह ने जिस तरह से झुग्गी वालों को गुमराह करने की कोशिश की, उसको साफ करने आज मैं यहां आया हूं। अमित शाह कह रहे हैं कि जहां झुग्गी वहां मकान, पर मकान किसके लिए। इनके दोस्त के मकान या बिल्डरों के मकान। इनके दोस्त कौन हैं, ये पूरी दुनिया जाने हैं।
अमित शाह ने क्या कहा था?
केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता अमित शाह ने शनिवार (11 जनवरी) को आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने झुग्गी में रहने वाले लोगों के लिए कुछ नहीं किया है। अब इस बयान पर केजरीवाल ने शाह पर कड़ा प्रहार किया है।
Created On :   12 Jan 2025 2:02 PM IST