दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: अरविंद केजरीवाल ने दाखिल किया नामांकन, नॉमिनेशन से पहले की पदयात्रा, भारी संख्या में दिखे समर्थक

अरविंद केजरीवाल ने दाखिल किया नामांकन, नॉमिनेशन से पहले की पदयात्रा, भारी संख्या में दिखे समर्थक
  • केजरीवाल ने भरा नामांकन पर्चा
  • पदयात्रा में पत्नी भी थीं शामिल
  • 17 जनवरी को है नामांकन की अंतिम तारीख

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई है। इस बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजीवाल ने बुधवार (15 जनवरी) को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। वह नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं। उन्होंने नॉमिनेशन भरने के बाद कहा कि नामांकन दाखिल हो गया है और मैं दिल्ली के लोगों को कहना चाहूंगा कि काम के लिए वोट दीजिएगा। दिल्ली के पूर्व सीएम ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ काम करने वाली पार्टी है और दूसरी ओर गाली-गलौज वाली पार्टी है। हम इस बात पर चुनाव लड़ रहे हैं कि पिछले 10 सालों में क्या काम हुआ है।

यह भी पढ़े -दिल्ली में कड़ाके की ठंड के बीच बारिश का अलर्ट हुआ जारी, यूपी-एमपी समेत कई राज्यों में मौसम में भारी बदलाव, जानें कैसा रहने वाला है आज का मौसम

नामांकन से पहले गए मंदिर

केजरीवाल अपना नामांकन दाखिल करने से पहले प्रभु का आशीर्वाद लेने बाल्मीकि मंदिर और हनुमान मंदिर गए। जिसके बाद उन्होंने पदयात्रा की।

केजरीवाल की पदयात्रा

पदयात्रा के दौरान केजरीवाल के साथ उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और कई लोगों भी मौजूद थे। पदयात्रा के दौरान उन्होंने कहा कि आज मैं नई दिल्ली विधानसभा से अपना नामांकन पत्र दाखिल करने जा रहा हूं। दिल्ली की माताएं और बहनें मुझे आशीर्वाद देने के लिए मेरे साथ जाएंगी। दिल्ली के 2.5 Crore लोगों से भी अपील है कि वो भी मुझे अपना आशीर्वाद दें ताकि हम फिर से सरकार बनाकर स्कूल-अस्पताल, बिजली पर काम कर सकें, महिलाओं को सम्मान राशि दे सकें।

नामांकन की अंतिम तारीख

दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को 70 सीटों पर होंगे। नामांकन दाखिल दर्ज करने की अंतिम तारीख 17 जनवरी है। जिसके बाद18 जनवरी को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी। वहीं, 20 जनवरी को नामांकन वापस लेने का लास्ट डेट है। वहीं, 8 फरवरी को इलेक्शन कमीशन द्वारा चुनावी नतीजों का एलान होगा। चुनाव आयोग के मुताबिक, दस फरवरी तक दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 का पूरी प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।

Created On :   15 Jan 2025 2:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story