दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: RWA के तहत होगी सिक्योरिटी गार्ड की भर्ती, चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल की बड़ी गारंटी
- केजरीवाल का बड़ा वादा
- प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड रखने के लिए देंगे पैसा- केजरीवाल
- पूर्व सीएम ने साधा बीजेपी पर निशाना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद से प्रचार तेज हो गया है। इस बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार (10 जनवरी) को एक बड़ा एलान किया है। पूर्व सीएम ने दिल्ली वालों को गारंटी दी है कि अब सिक्योरिटी गार्ड की भर्ती RWA के जरिए की जाएगी।
दिल्ली की कॉलोनियों और गली-मोहल्ले की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली की सभी RWA’s के लिए महत्वपूर्ण घोषणा। https://t.co/3HMbccOd1Y
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 10, 2025
सरकार देगी पैसा- पूर्व सीएम
अरविंद केजरीवाल ने कहा- आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद जितनी भी RWA हैं उनको अपने-अपने इलाके में प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड अप्वॉइंट करने या रखने के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से उचित राशि दी जाएगी। इसके लिए मापदंड भी तैयार किए जाएंगे ताकि इलाके की सुरक्षा की जा सके।
दिल्ली की स्थिति के बारे में क्या बोले केजरीवाल
दिल्ली की हालिया स्थिति बताते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, दिल्ली में बहुत ज्यादा अपराध हो रहे हैं। खुलेआम चोरियां हो रही हैं, डकैती हो रही है, चेन स्नैचिंग हो रही है, महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। गैंग वॉर हो रहे हैं। लोग बहुत ज्यादा डरे हुए हैं वह असुरक्षित महसूस करते हैं।
बीजेपी पर केजरीवाल का निशाना
आप के राष्ट्रीय संयोजक ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, भरतीय जनता पार्टी को और उनकी केंद्र सरकार को दिल्ली से कोई लेना देना नहीं है। यह लोग दिल्ली वालों से नफरत करते हैं। इसी नफरत की वजह से बीजेपी कई सालों से दिल्ली की सत्ता हासिल नहीं कर पाई है।
Created On :   10 Jan 2025 1:30 PM IST