दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग रुकने पर अरविंद केजरीवाल की सामने आई प्रतिक्रिया, पूर्व सीएम ने बताया क्यों लगी रोक
- स्क्रीनिंग पर रोक लगने पर केजरीवाल की प्रतिक्रिया
- बीजेपी को घेरा
- दिल्ली में सियासती हलचल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक गलियारों में हलचल मची हुई है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बनी डॉक्यूमेंट्री 'UBREAKABLE' की स्क्रीनिंग पर शनिवार (18 जनवरी) को रोक लगने से सियासत गरमा गई है। अब इसको लेकर केजरीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। पूर्व सीएम ने कहा कि पुलिस ने आज सुबह डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग रुकवा दी। इसी के साथ, उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर भी जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, इस डॉक्यूमेंट्री में आप के नेताओं को जेल भेजने को लेकर खुलासा किया गया। इतना ही नहीं बल्कि, आप प्रमुख ने बीजेपी पर डरे हुए होने का भी आरोप लगाया है।
पुलिस ने रुकवाई स्क्रीनिंग- केजरीवाल का दावा
केजरीवाल ने कहा कि आज सुबह ही पुलिस ने फिल्म की स्क्रीनिंग रुकवा दी। किसी भी कानून के तहत इसकी मंजूरी नहीं है कि पुलिस इस तरह से किसी फिल्म की स्क्रीनिंग रुकवा दे। भाजपा इस फिल्म से इतनी क्यों डरी हुई है। पिछले 2 साल में AAP के नेताओं को जो जेल भेजा गया उसके पीछे की कहानी इस फिल्म में है।
बीजेपी पर कड़ा प्रहार
पूर्व सीएम ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के गैर-कानूनी और गैर-संवैधानिक तरीके से AAP के नेताओं को जेल भेजा था, उससे ये फिल्म पर्दा उठाती है। हम उम्मीद करते हैं कि हमें इस फिल्म को दिखाने की इजाजत दी जाएगी।
#WATCH | Screening of AAP's documentary 'Unbreakable' | AAP National Convenor Arvind Kejriwal says "A film has been made on AAP, today we had a special screening of this film to the journalists. This morning, police reached there and stopped its screening. Under no law is it… pic.twitter.com/Vqdr7d6CCI
— ANI (@ANI) January 18, 2025
Created On :   18 Jan 2025 2:04 PM IST