दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले को लेकर AAP ने की चुनाव आयोग से शिकायत,आतिशी ने लगाया हत्या की रजी साजिश का आरोप?
- दिल्ली में सियासी पारा हाई
- आतिशी ने बीजेपी पर लगाया गंभीर आरोप
- आप ने की इलेक्शन कमीशन से शिकायत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में तूफान मचा हुआ है। इस कड़ी में आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले की शिकायत इलेक्शन कमीशन से की है। पार्टी का आरोप है कि चुनावी प्रचार-प्रसार के वक्त केजरीवाल पर कई बार हमला हुआ है।
आपको बता दें कि, आप संयोजक ने हाल ही में यह दावा किया था कि हरि नगर में विपक्षी प्रत्याशियों को पुलिस ने मेरी जनसभा में घुसने दिया और मेरी गाड़ी पर अटैक करवाया।
Aam Aadmi Party has complained to the Election Commission of India alleging several attacks on Arvind Kejriwal during election campaigning for Delhi Assembly elections: AAP sources
— ANI (@ANI) January 24, 2025
केजरीवाल का इलेक्शन कमीशन पर निशाना
अरविंद केजरीवाल ने इलेक्शन कमीशन पर निशाना साधते हुए कहा कि एक राष्ट्रीय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उसके नेताओं पर लगातार हमले हो रहे हैं और चुनाव आयोग कुछ भी प्रभावी कदम उठाने में असमर्थ है।
सीएम आतिशी का आरोप
सीएम आतिशी ने कहा कि इस साजिश के पीछे दो खिलाड़ी हैं- एक तो बीजेपी के कार्यकर्ता हैं जो दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हैं और उन पर पत्थरबाजी करते हैं, दूसरा खिलाड़ी दिल्ली पुलिस है जो बीजेपी और अमित शाह के अधीन आती है। बीजेपी और दिल्ली पुलिस की मिलीभगत से अरविंद रही है।
#WATCH | Delhi CM Atishi says, "...There are two players behind this conspiracy - one is workers of BJP who attack Arvind Kejriwal and pelt stones on him in different parts of Delhi, the second player is Delhi Police that comes under BJP & Amit Shah. With the collusion of BJP and… https://t.co/XWu9fESaox pic.twitter.com/1zuYL7KWFO
— ANI (@ANI) January 24, 2025
Created On :   24 Jan 2025 3:34 PM IST