दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: अरविंद केजरीवाल ने शीला दीक्षित की सराहना कर बीजेपी को घेरा, वोट खरीदने वालों को लेकर पूर्व सीएम ने क्या कहा?

अरविंद केजरीवाल ने शीला दीक्षित की सराहना कर बीजेपी को घेरा, वोट खरीदने वालों को लेकर पूर्व सीएम ने क्या कहा?
  • दिल्ली में हलचल तेज
  • रैली के दौरान केजरीवाल ने की शीला दीक्षित की तारीफ
  • बीजेपी पर किया कड़ा प्रहार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां रैलियां निकाल रही हैं। ताकि वह अपने लिए समर्थन मांग सकें। इस बीच गुरुवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी जनसभा को संबोधित किया। इस बीच पूर्व सीएम ने उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की सराहना की।

केजरीवाल ने की दीक्षित की तारीफ

अरविंद केजरीवाल ने शीला दीक्षित की तारीफ करते हुए कहा कि लोगों शीला दीक्षित शरीफ महिला थीं और शराफत से चुनाव लड़ती थीं, लेकिन आज खुलेआम पैसे बांटे जा रहे हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वह पैसे जरूर लें, लेकिन वोट सोच-समझकर दें।

वोट खरीदने वालों को वोट मत देने- केजरीवाल

दिल्ली के पूर्व सीएम ने कहा कि जो वोट खरीदने की कोशिश करे, उसे वोट मत देना। पैसे, चादरें, लोटे, सोने की चेन सब ले लेना पर गलत बटन मत दबाना। बीजेपी को वोट देना भारत को बेचने जैसा है।

आपके काम के लिए हमेशा तैयार- पूर्व सीएम

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि मेरी हनुमान जी से सेटिंग है। गलत बटन मत दबाना। जो बेईमानी का पैसा दे रहे हैं, वो सिर्फ चुनाव तक आपके बीच आएंगे, लेकिन आपके काम के लिए हमेशा मैं और मेरी टीम मौजूद रहेंगे।

पूर्वांचलियों पर क्या दांव?

पूर्वांचलियों को रिझाने के लिए कांग्रेस ने बड़ा दांव खेला है। पार्टी ने शुक्रवार (24 जनवरी) को दावा है कि चुनाव जीतने के बाद वह पूर्वांचल मंत्रालय बनाएगी। इसी के साथ कांग्रेस ने विरोधी पार्टियों पर पूर्वांचलियों के साथ बेईमानी करने का भी इल्जाम लगाया है।

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेता का बड़ा बयान

सुप्रिया श्रीनेता ने कहा कि पूर्वांचलियों ने देश के कोने-कोने में जाकर देश को सृजन करने का काम किया है लेकिन जब पूर्वांचलियों के हक की बात आती है तो उनके साथ बेईमानी की जाती है। सुप्रिया श्रीनेत ने आम आदमी पार्टी को घेरते हुए कहा कि हम भूले नहीं हैं जब अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि यूपी-बिहार के लोग 500 रुपये का टिकट लेकर आते हैं और 5 लाख का इलाज करवाते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि पूर्वांचलियों को रोहिंग्या कहने का पाप बीजेपी करती है।

Created On :   24 Jan 2025 9:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story