दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: अरीबा खान को कैसे मिला ओखला सीट से टिकट? दिल्ली AIMIM अध्यक्ष शोएब जमई ने बताया, कांग्रेस पर भी साधा निशाना

अरीबा खान को कैसे मिला ओखला सीट से टिकट? दिल्ली AIMIM अध्यक्ष शोएब जमई ने बताया, कांग्रेस पर भी साधा निशाना
  • दिल्ली में सियासी पारा हाई
  • AIMIM ने कांग्रेस को घेरा
  • अरीबा खान को ओखला सीट से टिकट मिलने पर जारी सियासत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसाभ चुनाव को लेकर सियासी हलचल मची हुई है। कांग्रेस ने ओखला सीट से पार्षद अरीबा खान को टिकट दिया है। जिसको लेकर राजनीतिक गलियारों में खूब चर्चा हो रही है। इस कड़ी में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने कांग्रेस को जमकर घेरा है। दिल्ली AIMIM अध्यक्ष शोएब जमई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट के जरिए बीजेपी-कांग्रेस पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने दावा किया कि अरीबा खान का टिकट उनके चाचा और बीजेपी के बड़े नेता गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान के कहने पर मिला है।

शोएब जमई ने साधा निशाना

दिल्ली AIMIM अध्यक्ष जमई ने कांग्रेस को घेरे में लेते हुए कहा कि ओखला में सबको पता है कि अरीबा खान का टिकट उनके चाचा और बीजेपी के बड़े नेता गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान साहब के कहने पर हुआ है। भाजपा और कांग्रेस की इस मिली भगत से ओखला की जनता अनजान नहीं है। इस बार सबका पर्दाफाश होगा और AIMIM प्रत्याशी शिफा उर रहमान की जीत होगी इंशाल्लाह।

शोएब जमई ने अपने दूसरे पोस्ट में लिखा कि कांग्रेस ने इशरत जहां का टिकट काटकर यह संदेश दिया है कि वह समाज के लिए आवाज बुलंद वाली मुस्लिम नेतृत्व का साथ देना नहीं चाहती। यह हिम्मत सिर्फ हमारी पार्टी में है कि मजलूम की आवाज उठाते हैं। बाकी सेकुलर पार्टियां हिंदुत्व वोट बैंक को खुश करने में लगी रहती हैं।

नामांकन की अंतिम तारीख

दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को 70 सीटों पर होंगे। नामांकन दाखिल दर्ज करने की अंतिम तारीख 17 जनवरी है। जिसके बाद18 जनवरी को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी। वहीं, 20 जनवरी को नामांकन वापस लेने का लास्ट डेट है। वहीं, 8 फरवरी को इलेक्शन कमीशन द्वारा चुनावी नतीजों का एलान होगा। चुनाव आयोग के मुताबिक, दस फरवरी तक दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 का पूरी प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।

Created On :   15 Jan 2025 12:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story