Amravati News: अमरावती में अभियान, गुलाब देकर सौंपी वोटर स्लिप, कहा वोट जरूर डालें
- जिलाधिकारी कटियार ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश
- मतदान केंद्रों पर दिव्यांगों के लिए पानी , बैठक की व्यवस्था
- मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के हर संभव प्रयास
Amravati News विधानसभा चुनाव की पृष्ठभूमि पर जिलाधिकारी सौरभ कटियार के हस्ते शुक्रवार को नागरिकों को वोटर स्लिप व गुलाब पुष्प देकर मतदान करने का आहृान किया था। साथ ही जिलाधिकारी ने बडनेरा के विविध मतदान केंद्रों की व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, जिला परिषद की मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजिता मोहपात्रा, निगमायुक्त सचिन कलंत्रे, पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे, सागर पाटील, कल्पना बारवकर, एसडीओ अनिल भटकर, उपजिलाधीश विवेक जाधव आदि उपस्थित थे।
इस समय चुनाव प्रक्रिया में सभी अधिकारी, कर्मचारियों ने योग्य समन्वय रखने मतदान के दिन मतदान केंद्रों पर सभी मूलभूत सुविधा उपलब्ध रहने की जानकारी ली और मतदान केंद्रों की व्यवस्था ठीक से है या नहीं इस बाबत सभी जानकारी लेने के निर्देश उपविभागीय अधिकारी को दिए। मतदान केंद्रों पर दिव्यांगों के लिए पानी की व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, जहां जरुरी हो वहां पंडाल, स्वच्छतागृह आदि मुलभूत सुविधा रहना आवश्यक है। मतदान करते समय उस कक्ष में प्रकाश व्यवस्था के साथ ही मतदान के दिन मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीन, मतदाता संख्या व होनेवाले मतदान का प्रतिशत बाबत तत्काल अध्यावत जानकारी अपलोड करने के निर्देश उन्होंने दिए।
जिलाधिकारी कटियार ने जुनीबस्ती, बडनेरा की मनपा उर्दू कन्या शाला नं.3, साईंनगर स्थित साईबाबा विद्यालय, बिसमिल्ला नगर की मनपा उर्दू प्राथमिक शाला, हलिमा उर्दू शाला, छत्रसाल गंज की मनपा हिंदी प्राथमिक शाला नं.2, वलगांव रोड स्थित जिला परिषद प्राथमिक शाला आदि मतदान केंद्रों की व्यवस्था की जानकारी ली।
‘मैं मतदान करूंगा ही’ : इस सेल्फी प्वांइट पर जिलाधिकारी के साथ ही सभी ने सेल्फी निकालकर मतदान करने का नागरिकों को आहृान किया।
Created On :   9 Nov 2024 9:42 AM GMT