Amravati News: अमरावती की 8 सीटों के लिए 5791 बैलेट, 3250 कंट्रोल, 3516 वीवीपैट
- मतदान के लिए विधानसभावार स्ट्रांग रूम पर पहुंची ईवीएम
- सीलिंग की प्रकिया पूर्ण कर मशीनों को मतदान के लिए तैैयार किया जाएगा
Amrawati News 20 नवंबर को मतदान लिए जिले के 8 विधान सभा क्षेत्रों के लिए 5 हजार 791 बैलेट यूनिट, 3 हजार 250 कंट्रोल यूनिट और 3 हजार 516 वीवीपैट का वितरण स्थानीय लोकशाही भवन स्थित मुख्य स्ट्रांग रूम से किया गया। जिले की सभी विधानसभा वार स्ट्रांग रूम पर बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट की खेप पहुंच गई है। रविवार और सोमवार को इन सभी विधानसभा निहाय ईवीएम मशीनों पर प्रत्याशियों के नाम और चुनाव चिन्ह चस्पा किए जाएंगे। दो दिन में यह सीलिंग की प्रकिया पूर्ण कर मशीनों को मतदान के लिए तैैयार कर लिया जाएगा। यह जानकारी जिला ईवीएम मैनेजमेंट अधिकारी प्रसेनजित चव्हाण ने दी।
विधानसभावार ब्योरा
विधानसभा बैलेट कंट्रोल यूनिट वीवीपैट
धामणगांव रे. 863 453 491
बडनेरा 794 417 452
अमरावती 767 414 448
तिवसा 732 382 414
दर्यापुर 783 410 444
मेलघाट 427 427 462
अचलपुर 710 371 401
मोर्शी 715 376 404
कुल 5791 3250 3516
आचार संहिता उल्लंघन के 92 मामले दर्ज
सभी शिकायतें सी-विजिल एप पर मिलीं : जिले में विधान सभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद से लेकर अब तक सभी आठ विस क्षेत्रों से आचार संहिता हनन के कुल 92 मामले दर्ज हुए है। संबंधित सभी शिकायतें सी-विजिल एप पर मिली है। इन सभी शिकायतों का तत्काल प्रभाव से निराकरण किया गया। कहीं पर भी ऑफलाइन शिकायत दाखिल नहीं हुई। ऐसी जानकारी जिला आचार संहिता कक्ष के नोडल अधिकारी अतिरिक्त जिलाधिकारी सूरज वाघमारे ने दैनिक भास्कर को दी।
सिटी में बैनर लगाने की 21 शिकायतें : अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में अब तक आचार संहिता हनन की 21 शिकायतें मिली थीं। उन शिकायतों का उड़न दस्तों के माध्यम से निराकरण किया जा चुका है। इनमें से अधिकांश शिकायतें बिना अनुमति के बैनर चस्पा करने को लेकर थी। उन सभी बैनरों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया। इसकी पुष्टि अमरावती विस क्षेत्र के आचार संहिता नोडल अधिकारी अमित डेंगरे ने की।
Created On :   10 Nov 2024 2:46 PM IST