Amravati News: अमरावती जिले में 2,862 बुजुर्ग-दिव्यांगों की होम वोटिंग गुरुवार से

अमरावती जिले में 2,862 बुजुर्ग-दिव्यांगों की होम वोटिंग गुरुवार से
  • बीएलओ व प्रत्याशी के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में होगा मतदान
  • वोटरों से होम वोटिंग के लिए फॉर्म नंबर 12 भरवाया
  • जांच-पड़ताल के बाद होम वोटिंग की अंतिम सूची जारी

Amrawati News लोकसभा चुनाव में जिले में पहली बार बुजुर्ग वोटरों ने घर पर ही मतदान की सुविधा का लाभ उठाया था। अब विस चुनाव मतदान के लिए भी सभी आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के 2 हजार 862 बुजुर्ग और दिव्यांग वोटरों को घर पर ही मतदान की सुविधा का प्रावधान जिला चुनाव विभाग ने किया है। जिसके तहत जिले में गुरुवार 14 नवंबर से होम वोटिंग का शुभारंभ होगा। 14 से 16 नवंबर ऐसे 3 दिन तक यह मतदान प्रकिया चलेगी। चुनाव विभाग के प्रभाग-वार्ड वार बीएलओ तथा विधानसभा वार प्रत्याशी प्रतिनिधियों की मौजूदगी में मतदान नियोजित है।

नाम बूथ की वोटर लिस्ट में नहीं दिखेंगे : मुख्य चुनाव निर्णय अधिकारी सौरभ कटियार ने बताया कि जिले में 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग और दिव्यांग वोटरों से होम वोटिंग के लिए फॉर्म नंबर 12 भरवाया गया। जिसकी जांच-परख के बाद होम वोटिंग की अंतिम सूची जारी की। इन वोटरों का घर बैठे ही मतदान काराया जाएगा। जिन बुजुर्ग-दिव्यांग वोटरों ने फॉर्म नंबर 12 में होम वोटिंग का विकल्प चुना है। ऐसे सभी 2,862 वोटरों के नाम संबंधित मतदान बूथ की वोटर लिस्ट में नहीं दिखेंगे। जिससे वे मतदान केंद्र पर जाकर प्रत्यक्ष वोटिंग नहीं कर पाएंगे।

दिव्यांगों के लिए विशेष रथ : दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक जाने में आसानी हो इसके लिए विशेष दिव्यांग रथ तैयार किया गया है। रथ दिव्यांगों को मतदान केंद्र तक ले जाएगा। दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए इस विशेष रथ की निर्मिति चुनाव विभाग ने की है। 20 नवंबर को इस दिव्यांग रथ का लाभ उठाने हेल्प डेस्क नंबर 9890698712 पर संपर्क करें।

विधान सभा वार ब्योरा

:विधानसभा बुजुर्ग दिव्यांग

धामणगांव रे. 360 52

बडनेरा 192 53

अमरावती 221 82

तिवसा 484 47

दर्यापुर 273 48

मेलघाट 150 22

अचलपुर 388 67

मोर्शी 354 69

कुल 2,422 440

(2 हजार 862)

Created On :   12 Nov 2024 12:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story