महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: अजित पवार ने नवाब मलिक और सना मलिक के लिए किया प्रचार, डिप्टी सीएम ने कहा- जीतेंगे दोनों सीटें

अजित पवार ने नवाब मलिक और सना मलिक के लिए किया प्रचार, डिप्टी सीएम ने कहा- जीतेंगे दोनों सीटें
  • 20 नवंबर को होंगे विधानसभा चुनाव
  • 23 नवंबर को आएंगे चुनावी नतीजे
  • राज्य में बीजेपी और महायुति के बीच टक्कर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस बीच एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को एनसीपी उम्मीदवार नवाब मलिक के लिए रैली की। इस दौरान नवाब मलिक ने अजित पवार के लिए जमकर तारीफ की।

रैली के दौरान नवाब मलिक ने कहा, "आज अजीत पवार की स्वागत के लिए लोग जगह-जगह पर खड़े हैं। दादा ने जिस मर्दानगी के साथ मुझे यहां उम्मीदवार बनाया है। उनके साहस को सलाम करने के लिए लोग खड़े हैं। मैं बीजेपी से नहीं, मैं राष्ट्रवादी से चुनाव नहीं लड़ रहा हूं। मैं राष्ट्रवादी का उम्मीदवार हूं, बीजेपी और शिवसेना ने तो मेरे खिलाफ उम्मीदवार खड़ा किया है। यहां पॉलिटिकल एडजस्टमेंट हुआ है। महायुति हो या फिर महा विकास आघाड़ी सभी मेरे खिलाफ है लेकिन जनता मेरे साथ है।"

अजित पवार ने क्या कहा

इस दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा, "मैं अपने बहुत से उम्मीदवारों की रैलियों में जाता हूं। मैं सना और नवाब भाई की रैली में आया हूं। आप लोगों का उत्साह देख सकते हैं। सभी वर्गों के लोग इसमें शामिल हुए हैं, हमें खुशी है कि हमें लोगों का समर्थन मिल रहा है। मुझे विश्वास है कि हम दोनों सीटें जीतेंगे। विकास सभी को साथ लेकर ही संभव है, चाहे वह किसी भी धर्म या जाति के हों।"

मैं चुनाव लड़ना नहीं चाहता था- नवाब मलिक

नवाब मलिक ने आगे कहा, "मैं चुनाव लड़ना नहीं चाहता था, सना को चुनाव लड़ना था। मैने सोच लिया था कि मैं अब राजनीति में चुनाव नहीं लडूंगा। लेकिन मानखुर्द के लोगों ने मुझसे कहा कि हमें मानखुर्द से गुंडागर्दी और नशा खोरी से आजादी चाहिए।"

नवाब मलिक ने आगे कहा कि, "यहां पर जो भी पहले उम्मीदवार लड़े उनको धमकी दी गई या पैसे से खरीद लिया गया। लेकिन नवाब मालिक पैसे से खरीदा नहीं जा सकता ना किसी से डर सकता है। लोगों के आग्रह पर मैं चुनाव लड़ रहा हूं। लोगों ने यह चुनाव पूरी तरह अपने हाथ में ले लिया है और नतीजा चौंकाने वाला होगा।"

सना मलिक के लिए भी डिप्टी सीएम ने किया प्रचार

बता दें कि, डिप्टी सीएम अजित पवार अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट से गुरुवार को सना मलिक के लिए भी प्रचार किया। NCP उम्मीदवार सना मलिक ने कहा, "अजित पवार प्रचार के लिए यहां आ रहे हैं। नामांकन प्रक्रिया के दौरान मेरे पिता (नवाब मलिक) को लेकर खींचतान चल रही थी, उस समय अजित पवार ने हमारा पूरी ताकत से साथ दिया। लोग हमारे साथ हैं। हम अपने काम के आधार पर लोगों से वोट मांगते हैं।"

Created On :   7 Nov 2024 11:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story