दिल्ली विधासभा चुनाव 2025: महिलाओं की तरह दिल्ली के छात्रों के लिए भी फ्री बस यात्रा, मेट्रो किराए को लेकर भी आप ने की बड़ी घोषणा
- आप की नई गारंटी
- छात्रों को मुफ्त बस पास देने का दावा
- केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां वोट बैंक बनाने के लिए अपनी रणनीतियों पर काम कर रही हैं। इस बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवालों के लिए नई घोषणा की है। पार्टी ने स्कूल और कॉलेज के छात्रों को भी महिलाओं की तरह फ्री बस यात्रा देने का दावा किया है। इसी के साथ मेट्रो के किराए में भी रियायद देने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि 50 फीसद की रियायत देनी चाहिए और रियायत देने के कारण जो खर्च आएगा, उसे दिल्ली और केंद्र सरकार के बीच में 50-50 के अनुपात में शेयर किया जाए।
छात्रों के लिए बसों में सफर फ्री- केजरीवाल
मेट्रो और बस के किराए का खर्च अब शिक्षा में रुकावट नहीं बनेगा। हमारी सरकार बनने पर हम स्कूल-कॉलेज के छात्रों के लिए बसों में मुफ्त सफर शुरू करेंगे और मेट्रो किराए में भी रियायत देंगे। छात्रों पर खर्च होने वाला हर एक पैसा देश के भविष्य में निवेश है। आप संयोजक ने कहा कि राजधानी दिल्ली मेट्रो केंद्र और दिल्ली सरकार का 50-50 फीसद का ज्वाइंट वेंचर है।
'पढ़ेंगे, तभी देश आगे बढ़ेगा'
आप के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है कि हमें मेट्रो में छात्रों को 50 फीसद की रियायत देनी चाहिए और रियायत देने के कारण जो खर्च आएगा, उसे दिल्ली और केंद्र सरकार के बीच में 50-50 के अनुपात में शेयर किया जाए। अगर बीजेपी छात्रों को मेट्रो में छूट देने की बात अपने संकल्प पत्र में शामिल नहीं करती है तो छात्र उसको क्यों वोट देंगे? पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिल्ली के पूर्व सीएम ने कहा कि सभी जानते हैं कि आम आदमी पार्टी की सरकार सबसे ज्यादा शिक्षा को तवज्जो देती है। क्योंकि पढ़ेंगे, तभी देश आगे बढ़ेगा। ऐसे बहुत गरीब बच्चे हैं, जिनकी स्कूल और कॉलेज जाने के लिए पैसे नहीं होने के कारण शिक्षा छूट जाती है। इसलिए आज मैं एक सबसे बड़ा एलान कर रहा हूं कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर छात्रों को भी बस में फ्री सफर की सुविधा दी जाएगी।
पीएम को केजरीवाल ने लिखा खत
दिल्ली के पूर्व सीएम ने कहा कि महिलाओं के लिए पहले से ही बसों में फ्री यात्रा की सुविधा है। इसलिए लड़कियों को इस सुविधा का फायदा मिलता है, लेकिन लड़कों को नहीं मिलता है। दिल्ली के अंदर बहुत सारे छात्र स्कूल और कॉलेज जाने के लिए मेट्रो का इस्तेमाल करते हैं। मेट्रो दिल्ली की लाइफलाइन है, लेकिन मेट्रो बहुत महंगी हो गई है। एक आम छात्र के लिए उसे वहन करना मुश्किल हो गया है। मेट्रो दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार का 50-50 वेंचर है। इसका फायदा और नुकसान दोनों सरकारों के बीच में 50-50 शेयर होता है। इसका कैपिटल इंवेस्टमेंट भी 50-50 शेयर होता है। इसलिए मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा है कि हमें मेट्रो में छात्रों को 50 फीसद की रियायत देनी चाहिए।
Created On :   17 Jan 2025 4:46 PM IST