दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: आज होगा 'पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना' का शुभारंभ, केजरीवाल हनुमान मंहिर तो सीएम आतिशी गुरुद्वारे में करेंगी रेजिस्ट्रेसन

आज होगा पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना का शुभारंभ, केजरीवाल हनुमान मंहिर तो सीएम आतिशी गुरुद्वारे में करेंगी रेजिस्ट्रेसन
  • आप की नई योजना की शुरुआत आज से
  • केजरीवाल अपनी पत्नी के साथ जाएंगे हनुमान मंदिर
  • आतिशी करेंगी गुरुद्वारे में रेजिस्ट्रेशन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार (31 दिसंबर) को 'पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना' का शुभारंभ करेंगे। कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर से केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ योजना की शुरुआत करेंगे। वहीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी करोल बाग में स्थित गुरुद्वारे में रेजिस्ट्रेशन कर शुरुआत करेंगी। इस बात की जानकारी पूर्व सीएम ने खुद अपने एक्स हैंडल के जरिए दी है।

कल हुई थी नई योजना की घोषणा

दिल्ली वालों के लिए आम आदमी पार्टी एक के बाद एक योजनाओं का एलान कर रही है। सोमवार (30 दिसंबर) को केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में नई योजना 'पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना' की घोषणा की। इस योजना के तहत पुजारियों-ग्रंथियों को हर महीने 18000 रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी।

यह भी पढ़े -LG वीके सक्सेना के केजरीवाल को लेकर लिखे गए पत्र पर भड़कीं CM आतिशी, बोलीं - 'गंदी राजनीति करने की जगह...'

पुजारी-ग्रंथियों के लिए क्या बोले केजरीवाल?

केजरीवाल ने पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना की घोषणा करते हुए कहा था- एक पुजारी हमारे सुख-दुख सबमें काम आता है। हमारे घर में शादी हो, बच्चे का जन्मदिन हो, कोई भी खुशी का मौका हो या कोई गम का मौका हो, पुजारी हर वक्त हमारे साथ होता है। पुजारी भगवान की पूजा करवाते हैं। ये वो तपका है जिसने सदियों से हमारी परंपराओं और रीति-रिवाजों को आगे बढ़ाया है। लेकिन इन्होंने कभी अपने परिवार की ओर ध्यान नहीं दिया और हमने भी कभी इन लोगों पर ध्यान नहीं दिया। हम मंदिर जाते हैं, पूजा करते हैं लेकिन इनकी ओर हमने ध्यान नहीं दिया। आज हम इनके सम्मान के लिए इस योजना (पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना) की घोषणा कर रहे हैं। हमारी सरकार बनने पर इन्हें हर महीने 18000 रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी।

Created On :   31 Dec 2024 9:56 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story