भोजन में करप्शन: स्कूल में छुट्टी फिर भी चढ़ा दी बच्चों की हाजिरी
- भारत सरकार ने लिया संज्ञान
- लापरवाही और भ्रष्टाचार का अनोखा मामला
- मध्यान्ह भोजन योजना के लिए गलत हाजिरी
डिजिटल डेस्क, शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल में लापरवाही और भ्रष्टाचार का अनोखा मामला देखने को मिला है। शहडोल जिले के सरकारी स्कूलों में एक मई से 15 जून तक अवकाश के बाद भी मध्यान्ह भोजन योजना का लाभ लेने के लिए गलत हाजिरी दर्ज करने का मामला सामने आया है। खास बात यह है कि इस गड़बड़ी पर भारत सरकार ने संज्ञान लिया है।
कलेक्टर को पत्र जारी कर कहा गया है कि गलत रिपोर्टिंग करने वाले शाला प्रभारियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाए। इसमें शहडोल जिले के ब्यौहारी विकासखंड का पनासी स्कूल शामिल है। यहां अवकाश अवधि में 20 बच्चों की गलत रिपोर्टिंग दर्ज की गई। इसके अलावा तीन अन्य स्कूल ऐसे हैं, जिन्होंने बच्चों के स्कूल आने के कॉलम में हां कहा पर संख्या दर्ज नहीं की।
- अवकाश अवधि में बच्चों की हाजिरी को लेकर गलत रिपोर्टिंग करने वाले स्कूलों को नोटिस जारी किया गया है। शहडोल में डाटा फीडिंग के दौरान मामूली चूक हुई है।
तरुण भटनागर कलेक्टर
Created On :   27 May 2024 9:43 AM IST