Panna News: सीएम राइज विद्यालय में किया गया पुस्तक वितरण, आयोजित हुए विविध कार्यक्रम

सीएम राइज विद्यालय में किया गया पुस्तक वितरण, आयोजित हुए विविध कार्यक्रम
  • सीएम राइज विद्यालय में किया गया पुस्तक वितरण
  • आयोजित हुए विविध कार्यक्रम

Panna News: स्कूल चलें हम अभियान के तहत ०१ अप्रैल से नया शैक्षणिक सत्र २०२५-२६ शुरू हुआ है जिसके तहत ०१ से ०४ अप्रैल तक प्रदेश के समस्त शासकीय शालाओं में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इस अभियान का उद्देश्य नियमित अध्यापन को बढावा देना, स्कूलों में नामांकन और ठहराव बढाना और छात्रों को शिक्षा के महत्व के प्रति जागरूक करना है। जिसके तहत शाहनगर सीएम राइज विद्यालय में शाहनगर जपं अध्यक्ष आशीष खरे की अध्यक्षता में एवं भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता धनीराम तिवारी, विधायक प्रतिनिधि एम.एस. यादव की उपस्थिति में स्कूल चलें हम अभियान के तहत पुस्तक वितरण एवं विविध कार्यक्रमों का आयोजन कराया गया।

कार्यक्रम की शुरूआती बेला में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को जपं अध्यक्ष आशीष खरे, एम.एस. यादव सहित शाहनगर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ. रागिनी तिवारी, विद्यालय के प्राचार्य भरत लाल पाण्डेय ने मां सरस्वती के प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर पुष्प अर्पित किये। तत्पश्चात उपस्थित छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क पुस्तक वितरण कराई गई। वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं निबंध लेखन संबंधी विविध कार्यक्रम कराये गये। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्राचार्य भरत लाल पाण्डेय ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य प्रत्येक बच्चे को शिक्षा से जोडऩा, उन्हें विद्यालय में नियमित रूप से लाना, उनके सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देना और शिक्षा के महत्व को जन-जन तक पहुँचाना है। इस अवसर पर उमाशंकर सोनी, ज्ञान सिंह बरकङे, नेहा तिवारी, केतकी जैन, अखिलेश जैन, खुशी राम यादव सहित समस्त स्टाफ शामिल रहा।

Created On :   6 April 2025 12:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story