Exam: UPSC ने जारी की IAS व अन्य परीक्षाओं की तारीख

UPSC released date for IAS and other examinations
Exam: UPSC ने जारी की IAS व अन्य परीक्षाओं की तारीख
Exam: UPSC ने जारी की IAS व अन्य परीक्षाओं की तारीख

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC ने शुक्रवार को अपनी सिविल सेवा (IAS) और भारतीय वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 की तिथि की घोषणा की है। UPSC ने IAS प्रिलिम्स डेट जारी करने के साथ-साथ वर्ष 2020 के लिए लंबित परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान किया है।

इन परीक्षाओं में NDA, IES, CMS, जियो-साइंटिस्ट, ISS, इंजीनियरिंग सेवा और CAPF परीक्षा शामिल है। 8 अगस्त को कंबाइंड जियो साइंटिस्ट की परीक्षा ली जानी है। 9 अगस्त को इंजीनियरिंग सेवा- मुख्य परीक्षा होगी। 6 सितंबर को एनडीए और एनए परीक्षा होगी। वहीं 4 अक्टूबर को सिविल सेवा IAS और भारतीय वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी।

16 अक्टूबर को भारतीय आर्थिक सेवा IES और भारतीय सांख्यिकी सेवा ISS की परीक्षा ली जाएगी। 22 अक्टूबर को संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा होगी। 8 नवंबर को सीडीएस की परीक्षा ली जाएगी। 20 दिसंबर को सेंट्रल आम्र्ड पुलिस बल (अंसिस्टेंट कमांडेंट) परीक्षा आयोजित की गई है। वहीं सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा अगले वर्ष 8 जनवरी 2021 को ली जाएगी।

Created On :   5 Jun 2020 5:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story