यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम कल होगा जारी, जानें कैसे देख पाएंगे रिजल्ट
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद शनिवार को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा परिणाम घोषित करेगा। परीक्षा परिणाम को लेकर कई दिनों से छात्र व छात्राओं का इंतजार खत्म हुआ। यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने मीडिया को बताया कि हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम दोपहर 2 बजे और इंटरमीडिएट का रिजल्ट शाम 4 बजे जारी किया जाएगा। इस बार करीब 52 लाख छात्र यूपी बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए थे। छात्र यूपी बोर्ड रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइटों upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
1- यूपी बोर्ड की तरफ से रिजल्ट जारी करने के बाद बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर जाएं।
2- उसके बाद हाईस्कूल या इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम-2022 के लिंक पर क्लिक करें।
3- अब नया पेज खुलेगा, जिसमें अपना रोल नंबर व जन्मतिथि आदि भरकर सब्मिट बटन पर दबाएं
4- जिसके बाद रिजल्ट आपके सामने होगा फिर आप डाउनलोड कर प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।
परीक्षा में बैठे थे इतने छात्र
गौरतलब है कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा मार्च माह से अप्रैल माह के बीच संपन्न हुई थी। यूपी बोर्ड परीक्षा परिषद सचिव के मुताबिक, इस बार कुल 51,92,616 परीक्षार्थी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। इनमें से 7 लाख 75 हजार 749 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था।
यूपी बोर्ड हाईस्कूल में पंजीकृत 27 लाख 81 हजार 654 परीक्षार्थियों में से 15 लाख 53 हजार 198 बालक और 12 लाख 28 हजार 456 बालिकाएं हैं। जबकि इंटरमीडिएट में पंजीकृत 24 लाख 11 हजार 35 परीक्षार्थियों में से 13 लाख 24 हजार 200 बालक और 10 लाख 86 हजार 835 बालिकाएं हैं। जिनके भाग्य का फैसला 18 जून को होगा।
Created On :   17 Jun 2022 8:43 PM IST