UP बोर्ड: 10वीं और 12वीं की परीक्षा आज से शुरू, नकल रोकने के लिए STF तैनात
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज (मंगलवार) से शुरू हो गई हैं। परीक्षा के दौरान नकल न हो सके, इसके लिए शिक्षा विभाग के साथ - साथ स्पेशल टास्क फोर्स (STF) भी तैनात की गई है। इतना ही नहीं, परीक्षार्थियों को विशेष बस सुविधा भी मुहैया की गई है, ताकी वे परीक्षा के लिए समय पर एक्जाम हॉल पहुंच सके। इस बार परीक्षार्थियों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जा रहा है।
CCTV से नजर
10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रदेशभर में 7,859 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों में 1 लाख 90 हजार CCTV कैमरों के जरिए निगरानी रखी जाएगी। बता दें कि दोनों बोर्ड परीक्षाओं के लिए कुल 56,07,118 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। इसमें से 10वीं के 30 लाख 22 हजार 607 छात्र और 12वीं के 25 लाख 84 हजार 511 छात्र शामिल हैं।
ये भी पढ़ें : UPMSP: बोर्ड के छात्रों की शंका दूर करने के लिए UP सरकार ने उठाया ये अहम कदम
दो पालियों में परीक्षा?
10वीं और 12वीं की परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जा रही हैं। उत्तर प्रदेश बोर्ड की ओर से जारी किए गए टाइम टेबल के मुताबिक 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 18 फरवरी से 03 मार्च तक होनी हैं। वहीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 18 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित की जाएंगी। 10वीं की परीक्षा पहली शिफ्ट सुबह 8 से 11.15 बजे तक और 12वीं की परीक्षा दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक रखी जानी है। अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://upmsp.edu.in/ पर लॉगइन किया जा सकता है।
Created On :   18 Feb 2020 9:22 AM IST