लोकसभा स्पीकर की छोटी बेटी ने पहले ही प्रयास में UPSC क्रैक किया, महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम करना चाहती हैं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की छोटी बेटी अंजलि बिरला पहले ही प्रयास में यूपीएससी क्रैक कर लिया है। उनके चयन के बाद सोमवार को उनके कोटा शक्तिनगर आवास पर जश्न का माहौल दिखा। अंजलि आईएएस के जरिए महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम करना चाहती हैं। उन्होंने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपनी बड़ी बहन आकांक्षा को दिया।
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की पत्नी अमिता बिरला ने अपनी छोटी बेटी की इस कामयाबी पर कहा कि एक मां के लिए बेटी की इससे बढ़कर क्या कामयाबी हो सकती है। अंजलि ने कोटा के सोफिया गर्ल्स स्कूल से बारहवीं क्लास पास की। उसके बाद दिल्ली के रामजस कॉलेज से ग्रेजुएशन किया। उसके बाद आईएएस की परीक्षा दी और कड़ी मेहनत करके भारतीय प्रशासनिक सेवा में परीक्षा पास कर अपने सपने को पूरा किया।
अंजलि बिरला की बड़ी बहन आकांशा बिरला ने भी छोटी बहन को मिली कामयाबी पर खुशी जताई। आकांशा ने कहा कि अंजलि अब महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में काम करना चाहती हैं। उन्होंने बताया कि अभी ट्रेनिंग सेशन के बाद पहली प्राथमिकता महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में काम करना है।
Created On :   5 Jan 2021 12:55 AM IST