अंग्रेजी की परीक्षा में शामिल हुए 20 लाख से अधिक विद्यार्थी

CBSE 10th Board: More than 20 lakh students appeared in English exam
अंग्रेजी की परीक्षा में शामिल हुए 20 लाख से अधिक विद्यार्थी
सीबीएसई 10वीं बोर्ड अंग्रेजी की परीक्षा में शामिल हुए 20 लाख से अधिक विद्यार्थी
हाईलाइट
  • सीबीएसई 10वीं बोर्ड : अंग्रेजी की परीक्षा में शामिल हुए 20 लाख से अधिक विद्यार्थी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं कक्षा के लिए अंग्रेजी की परीक्षा बुधवार 27 अप्रैल को आयोजित की। अंग्रेजी की इस परीक्षा में देश भर के करीब 20 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए हैं। सुबह 10:30 बजे शुरू हुई, यह परीक्षा 2 घंटे की है। सीबीएसई बोर्ड के मुताबिक अंग्रेजी की परीक्षा 40 अंकों की है। इसमें तीन खंड, रीडिंग राईटिंग, व्याकरण और साहित्य हैं।

गौरतलब है कि एक और सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। वहीं दूसरी ओर देश में अब कोरोना के मामले भी बढ़ने लगे हैं। इसी को देखते हुए सीबीएसई ने सभी परीक्षा केंद्रों के अंदर कोरोना रोधी नियमों के पालन का सख्त निर्देश जारी किया है। इन निर्देशों के मुताबिक किसी भी परीक्षा केंद्र के एक हॉल के अंदर 18 से अधिक छात्रों को नहीं बिठाया जाएगा। ऐसा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए किया जा रहा है। इसके अलावा छात्रों के बैठने का तरीका भी इस प्रकार से रखा जा रहा है ताकि 2 छात्रों के बीच में अधिकतम दूरी रखी जा सके।

वहीं परीक्षा देने आ रहे छात्रों समेत सभी लोगों के लिए परीक्षा केंद्र में मास्क पहनना अनिवार्य रखा गया है। बोर्ड परीक्षा केंद्र में बिना फेस मास्क किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं है। सीबीएसई ने छात्रों को भी स्पष्ट निर्देश दिया है कि वे परीक्षा केंद्र में अपने साथ सैनिटाइजर भी लेकर पहुंचे। छात्रों को परीक्षा से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना है। दिल्ली के एक स्कूल की छात्रा प्रीति शर्मा ने बताया कि वह अपने पिता के साथ परीक्षा केंद्र पर एक घंटा पहले ही पहुंच गई।

प्रीति के मुताबिक सीबीएसई के निर्देशों में साफ साफ कहा गया है कि 10 बजे के बाद परीक्षा केंद्रों में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसलिए छात्र अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए समय से पहले परीक्षा केंद्र पहुंच रहे हैं। दरअसल यह नियम इसलिए तय किया गया है ताकि छात्र आधे घंटे के अंतराल में धीरे-धीरे परीक्षा केंद्रों में पहुंचते रहें। इससे परीक्षा केंद्रों के प्रवेश द्वार पर भीड़ नहीं लगेगी और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जा सकेगा।

मंगलवार से देशभर में सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। सीबीएसई द्वारा 10वीं एवं 12वीं कक्षाओं के लिए बोर्ड परीक्षा का यह दूसरा चरण आयोजित किया गया है। करीब 35 लाख छात्र सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे हैं। मंगलवार 26 अप्रैल को बारहवीं कक्षा के छात्र एंटरप्रेन्योरशिप, ब्यूटी एंड वैलनेस की परीक्षा थी। वहीं कक्षा 10 के लिए पेंटिंग और कुछ क्षेत्रीय भाषाओं की परीक्षा थी। वहीं बुधवार को दसवीं की अंग्रेजी की परीक्षा आयोजित करवाई गई।

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सीबीएसई व विभिन्न राज्य सरकारों ने इन बोर्ड परीक्षाओं को लेकर व्यापक इंतजाम किए हैं। इसी के मद्देनजर परीक्षा से पहले और परीक्षा के दौरान स्कूलों में बड़े स्तर पर सैनिटाइजेशन ड्राइव एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया।

बोर्ड परीक्षा का दूसरा चरण शुरू होने पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने परीक्षा में शामिल हो रहे छात्रों से कहा, ऑल द बेस्ट एग्जाम वॉरियर्स। परीक्षा पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा कहे गए शब्दों को ही मैं दोहरा रहा हूं कि जो कुछ भी आप कर रहे हैं पूरे आत्मविश्वास के साथ करें और किसी भी प्रकार के तनाव से दूर रहें। परीक्षाओं को एक त्यौहार के रूप में शामिल हों।

आईएएनएस

Created On :   27 April 2022 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story