यूजीसी नेट परीक्षा: 15 जनवरी को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा टली, अब नई तारीख को आयोजित की जाएगी
- जल्द ही नई तारीख की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट पर की जाएगी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 15 जनवरी 2025 को होने वाली यूजीसी-नेट दिसंबर 2024 की परीक्षा को स्थगित कर दिया है। जबकि आगामी 16 जनवरी को होने वाली परीक्षा निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक ही आयोजित की जाएगी। 15 जनवरी को स्थगित होने वाली परीक्षा आगे कभी होगी, अब इसके लिए यूजीसी नई तारीख की घोषणा बाद में करेगा।
एनटीए ने परीक्षा को रद्द करने के पीछे का कारण बताते हुए कहा पोंगल, मकर संक्रांति और अन्य त्योहारों के चलते 15 जनवरी 2025 को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा को टालने की कई छात्रों की ओर से अपील की गई थी। इन सिफारिशों के बाद छात्रों के हित में निर्णय लेते हुए एनटीए ने परीक्षा को टाल दिया गया।
आपको बता दें 15 जनवरी को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा अब किसी नई डेट को आयोजित की जाएगी। नई तारीख के बारे में फिलहाल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि उनका कहना है कि 15 जनवरी को होने वाली यूजीसी नेट की परीक्षा की नई तारीख जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर ही घोषित की जाएगी। इसके साथ ही नई तारीख पर आधारित एडमिट कार्ड भी अलग से जारी किया जाएगा।
Created On :   14 Jan 2025 10:51 AM IST