अधिक मास के पहले सोमवार पर बन रहे हैं दो खास योग, जानें पूजन सामग्री और विधि

अधिक मास के पहले सोमवार पर बन रहे हैं दो खास योग, जानें पूजन सामग्री और विधि

डिजिटल डेस्क, भोपाल। सावन का महीना शुरू हो चुका है, जिसका हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। शिव भक्त सावन में भगवान की सच्चे मन से पूजा- पाठ के साथ दान- धर्म करते है। सावन का तीसरा सोमवार 24 जुलाई 2023 को है, ये सावन के अधिकमास का सोमवार होगा। इस साल अधिक सावन मास के बीच मंगलवार 18 जुलाई से प्रारंभ हो चुका है और इस बार अधिकमास में 3 सावन सोमवार पड़ेंगे।

कहा जाता है कि अधिकमास भगवान विष्णु जी को प्रिय है, तो वहीं सावन शिव जी को प्रिय है। तीसरा सोमवार पर रवि और शिव योग है, कहा जाता है कि शिव योग में महादेव की पूजा करने से हर कार्य में सफलता मिलती है। वहीं रवि योग में पूजा करने से बुरा वक्त दूर होता है।

शुभ मुहूर्त

शिव योग - 23 जुलाई , दोपहर 02 बजकर 17 मिनट से 24 जुलाई दोपहर 02 बजकर 52 मिनट तक

रवि योग - 24 जुलाई , सुबह 05 बजकर 38 मिनट से रात 10 बजकर 12 मिनट तक

पूजन सामग्री

भगवान शिव का अभिषेक के लिए गंगा जल से भरा हुआ कलश, दही, दूध, पंचामृत, घी, सफेद पुष्प, सफेद चंदन, सफेद वस्त्र, जनेउ, शहद, बेल-पत्र, अक्षत, आक धतुरा, कमल गट्टा, मेवा, भांग आदि की आवश्यकता होती है।

पूजा विधि

व्रती को सुबह उठकर नित्य क्रम से निवृत हो स्नान कर शिव जी का पूजन करना चाहिए।

जातक संध्या काल को दुबारा स्नान कर स्वच्छ श्वेत वस्त्र धारण कर लें।

पूजा स्थल अथवा पूजा गृह को शुद्ध कर लें और यदि व्रती चाहे तो शिव मंदिर में भी जा कर पूजा कर सकते हैं।

शाम को प्रदोष काल में पूजा करें, भगवान शिव का दुध, दही, घी, शहद और गंगाजल से अभिषेक करें

भगवान को भांग, धतूरा, बेलपत्र, फल आदि अर्पित करें

अब भगवान शिव की आरती करें और पश्चात् भोग सामग्री अर्पित करें

ध्यान रखें ये बात

अधिकमास में भगवान विष्णु का ध्यान करें और रामायण, श्रीमद् भागवत कथा, शिव पुराण, सुंदरकांड या देवी पुराण आदि का पाठ करें। साथ ही इस महीने में दान- धर्म का जरूरी पालन करें। कहा जाता है कि कपड़े, अनाज और जल का दान शुभ होता है।

इस मंत्र का जाप करें

मंत्र- ऊँ एकदन्ताय विहे वक्रतुण्डाय धीमहि तन्नो दन्ति प्रचोदयात्।

डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग- अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।

Created On :   22 July 2023 8:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story