राशि के अनुसार भाई को बांधें इस रंग की रा​खी, मिलेंगे ढेरों लाभ

Rakshabandhan 2021: Tie a rakhi of this color to your brother according to the zodiac sign
राशि के अनुसार भाई को बांधें इस रंग की रा​खी, मिलेंगे ढेरों लाभ
रक्षाबंधन 2021 राशि के अनुसार भाई को बांधें इस रंग की रा​खी, मिलेंगे ढेरों लाभ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। श्रावण मास की शुक्ल पक्ष पूर्णिमा को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। इस साल यह त्योहार 22 अगस्त 2021 को मनाया जा रहा है। रक्षाबंधन के दिन बहन अपने भाईयों को राखी बांधती है ताकि उनका भाई तमाम बलाओं से बचा रहे और उसकी आयु लंबी हो। इस दौरान भाई अपनी बहन से वादा करता है कि वह हमेशा उसकी रक्षा करेगा। 

हालांकि यह कम ही लोग जानते होंगे कि राखी के रंगों का भी बड़ा प्रभाव पड़ता है। यानी कि राशि के अनुसार रंग किस रंग की होना चाहिए, इसका पता भी आपको होना जरूरी है। एक ऐसा रंग जो आपके भाई के जीवन में खुशहाली लाए और उसका जीवन सुख और समृद्धि से भरपूर हो जाए। तो आइए जानते हैं किस राशि के लोगों के लिए कौन से रंग की राखी होगी सही...

मेष लग्नराशि (Aries)
मेष राशि के स्वामी मंगल है। अगर आपके भाई की राशि मेष है तो आप उसे लाल रंग की राखी बांधे ताकि उसके जीवन में खुशहाली आए और वह अपने जीवन में सफलता पाए। अगर आपके पास लाल रंग की राखी नहीं है तो आप अपने भाई को कलावा भी बांध सकती हैं। इसी के साथ- साथ अपने भाईयों से कोई भी चार जरुरतमंद लोगों के लिए कोई भी चीज दान करवायें। 

वृषभ लग्नराशि (Taurus)
वृषभ राशि के स्वामी शुक्र हैं। अगर आपके भाई की राशि वृषभ है तो उसे नीले रंग की राखी बांधे। ताकि आपके भाई का जीवन खुशहाल रहे। अगर आप उसे नीले रंग की राखी बांधती हैं तो उसके सफलता के रास्ते खुल जाएंगे। अपने भाई की सफलता बढ़ाने में आप अपने भाई से कहकर गरीबों को अन्न दान करवायें तो आपके भाई की सफलता और होगी। 

मिथुन लग्नराशि (Gemini)
मिथुन राशि के स्वामी बुध हैं। अगर आपके भाई की राशि मिथुन है तो आप अपने भाई को पीले रंग की राखी बांधे। आप उसके हाथ पर हरे रंग की राखी भी बांध सकती हैं। अपने भाई की लंबी उम्र और उसका सफलता के लिए भाई और बहन दोनों मिलकर दो जोड़ी कपड़े दान करें और साथ ही साथ भाई औऱ बहन साथ में लक्ष्मी जी की पूजा करें। 

कर्क लग्नराशि (Cancer)
कर्क राखी के स्वामी चंद्रमा है। अगर आपके भाई की राशि कर्क है तो आप अपने भाई को पीले या सफेद रंग की राखी बांधें। यह आपके भाई को हर एख काम में सफलता देगा और उसते जीवन में आने वाली बाधाओं को रोकेगा। अपने भाई की सफलता को बढ़ाने के लिए अपने भाई से सफेद रंग की कोई भी चीज दान करवायें औऱ दोनों भाई बहन मिलकर भगवान कृष्ण की पूजा करें। 

सिंह लग्नराशि (Leo)
सिंह राशि के स्वामी सूर्य हैं। अगर आपके भाई की राशि सिंह है तो आप सुनहरी, पीली या फिर गुलाबी रंग की राखी बांधे। यह उसकी राह में आने वाली बाधाओं को रोकेगा और उसे एक सफल व्यक्ति बनएगा। अपने बहन की सफलता को बढ़ाने के लिए भाई बहन दोनों साथ मिलकर बच्चों को किताबें दान करें और ऐसे में सबसे जरूरी गणेश जी को अपना ईष्टदेव मानकर अपनी पूजा करें। 

कन्या लग्नराशि (Virgo)
कन्या राशि के स्वामी बुध हैं। अगर आपके भाई की राशि कन्या है तो आप उसकी कलाई पर सफेग या हरे रंग की राखी बांधें। यह उसकी बाधाओं को रोकेगा और सफलता के रास्ते खोल देगा। अपने भाई की सफलता को बढ़ाने के लिए भाई और बहन दोनों मिलकर पांच पौधे लगाएं और मां काली को ईष्टदेव मानकर पूजा करें। 

तुला लग्नराशि (Libra)
तुला राशि के स्वामी शुक्र हैं। अगर आपके भाई की राशि तुला है तो उसकी कलाई पर सफेद, हल्के नीले या क्रीम रंग की राखी बांधें। यह आपके भाई को सफलता के ही रास्ते दिखायेगा, अगर कोई बाधा आती है तो वह उसे आसानी से पार कर लेगा। अपने भाई की सफलता के लिए भाई और बहन दोनों मिलकर गरीबों को भोजन कराएं और शनिदेव को अपना ईष्टदेव मानकर उनकी पूजा करें। 

वृश्चिक लग्नराशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल हैं। अगर आपके भाई की राशि वृश्चिक है तो आप उसे लाल या गुलाबी रंग की चमकीली राखी बांधे। यह उसकी सफलता को दोगना कर देगा और बाधाओं को टाल देगा। अपने भाई की औऱ सफलता के लिए भाई औऱ बहन मिलकर अपने पितरों के नाम पर दान करें और कार्तिकेयजी को ईष्टदेव मानकर उनकी पूजा करें। 

धनु लग्नराशि (Sagittarius)
धनु राशि के स्वामी बृहस्पति हैं। अगर आपके भाई की राशि धनु है तो आप उसकी कलाई पर चंदन की राखी बांधें। वह आपके भाई की जिंदगी में सफलता भर देगा और उसकी बाधाएं कम हो जाएंगी। अपने भाई की सफलता को बढ़ाने के लिए भाई और बहन दोनों गरीबों को भोजन करायें और विष्णुजी को अपना ईष्टदेव मानकर पूजा करें। 

मकर लग्नराशि (Capricorn)
मकर राशि के स्वामी शनि हैं। अगर आपके भाई की राशि मकर है तो आप उसे गहरे नीले या नीले रंग की राखी बांधें और उसे केसर का तिलक लगाएं ये उसके जीवन में सफलता लाएगा और उसकी बाधाएं कम हो जाएगी। इसके अलावा आप अपने भाई के अच्छे जीवन के लिए हनुमानजी और शनिदेव की पूजा करें। 

कुंभ लग्नराशि (Aquarius)
कुंभ राशि के स्वामी शनि हैं। अगर आपके भाई की राशि कुंभ है तो आप उसे गहरे रंग या रूद्राक्ष की बनी राखी बांधें। इससे उसके सफलता के दरवाजे खुल जाएंगे और ये उसके जीवन की बाधांए भी कम कर देगा। अपने भाई को और सफल बनाने के लिए शनिदेव और भगवान विष्णुजी या फिर मां सरस्वती को ईष्टदेव मानकर पूजा करें। 

मीन लग्नराशि (Pisces)
मीन राशि के स्वामी बृहस्पति हैं। अगर आपके भाई की राशि मीन है तो उसे सुनहरे पूले रंग की राखी बांधें और उसे हल्दी का तिलक लगाएं। यह आपके भाई के जीवन में सफलता लाएगा और उसके जीवन में बाधाएं कम हो जाएंगी। अपने भाई के जीवन के और सफल बनाने के लिए भाई और बहन दोनों मिलकर गरीबों को खाना खिलाएं और शिवजी को अपना ईष्टदेव मानकर उनकी पूजा करें।

Created On :   21 Aug 2021 3:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story