बरसाना की लड्डू मार होली की है कुछ अलग बात, यहाँ होती हो लड्डुओं से प्रेम की बौछार 

Radharani Devotees Played Laddu Mar Holi in Barsana of Mathura
बरसाना की लड्डू मार होली की है कुछ अलग बात, यहाँ होती हो लड्डुओं से प्रेम की बौछार 
बरसाना की लड्डू मार होली की है कुछ अलग बात, यहाँ होती हो लड्डुओं से प्रेम की बौछार 

डिजिटल डेस्क, मथुरा। होली का त्यौहार आने वाला है और रंगों के इस त्यौहार को देशभर में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। वहीं मथुरा और वृंदावन के साथ ही कुछ जगहों पर फूलों की होली भी खेली जाती है। इसके अलावा मथुरा के बरसाना में खेली जाने वाली एक और होली है लड्डू मार होली, जो काफी प्रसिद्ध है। गुरुवार को यहां धूमधाम से लड्डू होली खेली गई, इस होली में लड्डू फेंककर मारे जाते हैं। इस होली को देखने यहां देश के दूर दराज क्षेत्रों से पहुंचे लाखों श्रद्धालु के साथ विदेशी मेहमान भी पहुंचते हैं। 

 

Created On :   15 March 2019 11:15 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story