बरसाना की लड्डू मार होली की है कुछ अलग बात, यहाँ होती हो लड्डुओं से प्रेम की बौछार
डिजिटल डेस्क, मथुरा। होली का त्यौहार आने वाला है और रंगों के इस त्यौहार को देशभर में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। वहीं मथुरा और वृंदावन के साथ ही कुछ जगहों पर फूलों की होली भी खेली जाती है। इसके अलावा मथुरा के बरसाना में खेली जाने वाली एक और होली है लड्डू मार होली, जो काफी प्रसिद्ध है। गुरुवार को यहां धूमधाम से लड्डू होली खेली गई, इस होली में लड्डू फेंककर मारे जाते हैं। इस होली को देखने यहां देश के दूर दराज क्षेत्रों से पहुंचे लाखों श्रद्धालु के साथ विदेशी मेहमान भी पहुंचते हैं।
बरसाना के संतों की मानें तो द्वापर युग में बरसाना से राधा अपनी सखियों के साथ नंदगांव में कृष्ण व उनके सखाओं को आमंत्रण देने गईं थी। जो कि स्वीकार हो गया। इसी खुशी में बरसाना के वृषभान भवन (अब श्रीजी मंदिर) में खुशियां बनाई गई थी और लड्डू बांटे गए थे। अब श्रद्धालुओं को मिठाई के रूप में लड्डू देने की परंपरा है। सैंकड़ों लोगों को लड्डू फेंक कर दिए जाते हैं। कृष्ण भक्त इन्हें लूटते हैं, इस रस्म को ही लड्डू होली कहा जाता है।
लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने न सिर्फ लड्डूमार होली का आनंद लिया, बल्कि गुलाल भी उड़ाया। भगवान श्री कृष्ण और राधा के प्रेम की प्रतीक होली के इस त्यौहार की शुरुआत पर यहां हर कोई कृष्ण रंग में रंगा नजर आया। एक दूसरे पर गुलाल उड़ाते लोगों में खुशी की लहर साफ दिखाई दे रही थी जो एक दूसरे को बांटी जा रही थी।
लड्डू मार होली के दौरान हर कोई एक दूसरे पर लड्डू फेंकता नजर आया, जिन्हें लूटने वालों ने खाया भी दूसरों को खिलाकर बधाईयां भी दीं। बता दें कि मथुरा और बरसाना में होली 8 दिन पहले से शुरु हो जाती है और होली के रंग में रंगने के लिए मौजूद घंटों तक लड्डू मार होली खेलते हैं। इसकी शुरुआत दोपहर में होती है, जब बड़ी संख्या में यहां पहुंचने वाले भक्त श्रीजी मंदिर के कपाट खुलने का इंतजार कर रहे होते हैं।
कपाट खुलते ही मंदिर में लड्डू मार होली का उत्सव शुरू हो जाता है। इस दौरान भक्त श्री जी के दर्शन कर उन्हें गुलाल और लड्डू अर्पित करते हैं। इसी के साथ लड्डूओं को होली खेलने वाले श्रद्धालू इन्हें लूटकर खाते भी हैं। गुरुवार को भी नजारा कुछ ऐसा ही रहा, जब श्रद्धालुओं ने पट खुलने के बाद श्रद्धालुओं पर पहले राधा रानी मंदिर के सेवायतों ने लड्डू फेंका। इसके बाद एक दूसरे पर लड्डू मारकर और लूटकर इस होली का श्रद्धालुओं ने आनंद लिया।
Created On :   15 March 2019 11:15 AM IST