भानु सप्तमी: इस विधि से करेंगे पूजा, तो कुंडली में सूर्य ग्रह होगा मजबूत

भानु सप्तमी: इस विधि से करेंगे पूजा, तो कुंडली में सूर्य ग्रह होगा मजबूत

डिजिटल डेस्क, भोपाल। हिंदू धर्म में भगवान सूर्य से जुड़े कई त्योहारों को मनाने की परंपरा है। उन्हीं में से एक है भानु सप्तमी है, जो हर महीने के कृष्ण और शुक्ल पक्ष को आती है। इस सावन माह में कृष्ण पक्ष की भानु सप्तमी रविवार यानी 9 जुलाई को है। पौराणिक कथाओं के अनुसार कहा जाता है कि भगवान सूर्य का जन्म भानु सप्तमी को हुआ था। भानु सप्तमी को सूर्य सप्तमी, अचला सप्तमी, सूर्यरथ सप्तमी, रथ सप्तमी और आरोग्य सप्तमी के नाम से भी जाना जाता है।

जिन लोगों की कुंडली में सूर्य ग्रह कमजोर होता है, उनके लिए भानु सप्तमी का व्रत विशेष रूप से फलदायी साबित होता है और विशेष रूप से उनके लिए जिनका विवाह नहीं होता है। इस व्रत से विवाह आसानी से हो जाता है और वैवाहिक जीवन में सुख मिलता है। साथ ही करियर और कारोबार में भी मन मुताबिक सफलता मिलती है।

शुभ मुहूर्त

तिथि आरंभ: 08 जुलाई 2023 शनिवार, रात 09 बजकर 52 मिनट से

तिथि समाप्त: 09 जुलाई 2023, रविवार, रात 08 बजकर तक

पूजा विधि

इस व्रत को कोई भी जातक कर सकता है यानी कि यह व्रत स्त्री और पुरूष दोनों को ही करना चाहिए।

सुबह सूर्योदय से पहले उठें और नित्यक्रमादि से निवृत्त होकर स्नान करें।

साफ वस्त्र धारण करें और भगवान सूर्य को जल चढ़ाने के बाद व्रत का संकल्प लें।

सूर्य देव को फल, फूल, धूप-दीप, अक्षत, दूर्वा आदि अर्पित करें।

आखिर में सूर्य चालीसा और सूर्य कवच का पाठ करें।

सूर्य देव की आरती-अर्चना के बाद पूजा का समापन करें और जरूरतमंदों को दान करना ना भूलें।

डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग- अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।

Created On :   8 July 2023 12:39 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story