दबिश: तस्करी : 41.23 किलो चांदी जब्त, 2 गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर आ रही एक ट्रेन में चांदी की तस्करी होने की जानकारी मिलते ही आरपीएफ ने इतवारी रेलवे स्टेशन पर गाड़ी आने के बाद जांच कर 41.23 किलो चांदी जब्त की। माल की कीमत 9 लाख अनुमानित है। आरपीएफ ने दो आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया है।
माल की कीमत 9 लाख रुपए
जानकारी के अनुसार आरपीएफ के सुरक्षा आयुक्त दीपचन्द्र आर्य के दिशा-निर्देश पर नागपुर मंडल की एक टीम आगामी विधानसभा चनाव के मद्देनजर विशेष जांच अभियान चला रही है। स्टेशन पर आने वाली गाड़ियों से लेकर यात्रियों पर नजर रखी जा रही है। कोई भी संदिग्ध दिखाई देने पर तुरंत पूछताछ की जा रही है। बुधवार को टीम को विभिन्न गाड़ियों की जांच के दौरान गुप्त सूचना मिली कि तस्कर ट्रेन संख्या 11039 महाराष्ट्र एक्सप्रेस में बड़ी मात्रा में चांदी ले जा रहे हैं। इतवारी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4-5 पर गाड़ी रुकते ही टीम ने जांच शुरू की और 41 किलो चांदी कब्जे में ली। चांदी की कीमत 9 लाख रुपए बताई जा रही है। कार्रवाई निरीक्षक एस.ए. राव, निरीक्षक नंद बहादुर, उपनिरीक्षक विनेक मेश्राम, सहायक उपनिरीक्षक के के निकोड़े, प्रधान आरक्षक उपेंद्र काथोते, आरक्षक बंसी हलमारे व आरक्षक प्रीतम ने की।
Created On :   10 Nov 2023 11:33 AM IST