रिलायंस ज्वैलरी शोरूम डकैती मामला: चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली दो लावारिस बाइक

चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली दो लावारिस बाइक
पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों का चैलेंज स्वीकार कर लिया है

डिजिटल डेस्क, देहरादून। देहरादून में रिलायंस ज्वेलर्स से करोड़ों की लूट के मामले में पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों का चैलेंज स्वीकार कर लिया है। पुलिस कप्तान अजय सिंह ने जनता को भरोसा देते हुए बहुत जल्द इसका खुलासा करने का दावा भी किया है। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि बदमाश देहरादून के सहसपुर से होते हुए जंगल के रास्ते फ़रार हो गए। मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली जिसके बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ चेकिंग अभियान चलाया और एक बार फिर देहरादून पुलिस को मिला इनपुट कामयाब रहा।

सघन चेकिंग के दोरान लुटेरे बदमाश बाइक छोड़ के भाग गए। चेकिंग के दौरान पुलिस को दो लावारिस बाइक मिली है। पुलिस सूत्रों का दावा है कि ये वही बाइक हैं जिनसे पूरी लूट की घटना को अंजाम दिया गया। अजय सिंह ने दावा किया है कि जिस भी बिल में अपराधी छुपे हैं, उसी बिल में से दून पुलिस उन्हें दबोच कर पूरे मामले से जल्द ही पर्दा उठायेगी और बदमाशों को सलाखों के पीछे पहुंचाएगी।

गुरुवार को वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान राजपुर रोड स्थित रिलायंस के ज्वैलरी शो रूम में महज 25 मिनट में 5 बदमाशों ने पूरे शो रूम पर हाथ साफ कर लिया था। बदमाशों ने करोड़ों की डकैती को अंजाम दिया और फरार होने में कामयाब हो गए।

--आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 Nov 2023 11:09 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story