देवास में चोर ने डिप्टी कलेक्टर को दी नसीहत !
डिजिटल डेस्क, देवास। मध्यप्रदेश के देवास जिले में एक डिप्टी कलेक्टर के घर चोरी करने आए चोर को निराशा हाथ लगी। इससे वह इससे इतना परेशान हो गया कि उसने घर में एक चिट्ठी ही लिख छोड़ी, जिसमें उसने लिखा जब पैसे नहीं थे, तो लॉक नहीं लगाना था कलेक्टर। यह वाकया है देवास जिले की सिविल लाइन स्थित सरकारी आवास का। यहां डिप्टी कलेक्टर त्रिलोचन गौड़ निवास करते हैं और उनके पास खातेगांव के एसडीएम की जिम्मेदारी है।
वे पिछले एक पखवाड़े से देवास स्थित अपने आवास पर नहीं थे। घर में ताला लगा होने की स्थिति में एक चोर ने मौका ताड़ा और धावा बोला। जब उसने घर में प्रवेश किया तो उसे कोई ज्यादा नकदी या जेवरात नहीं मिला, जिसकी वह उम्मीद लेकर आया होगा।
चोर को जब अपनी अपेक्षा के अनुरूप एसडीएम के घर में नगदी और जेवरात नहीं मिले तो वह इतना निराश हो गया कि उसने डिप्टी कलेक्टर के नाम एक चिट्ठी लिख छोड़ी, जिसमें उसने लिखा है जब पैसे नहीं थे, तो लॉक नहीं लगाना था कलेक्टर।
चोर की चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। डिप्टी कलेक्टर गौड़ का कहना है कि उनके घर का पूरा सामान बिखरा पड़ा है और कुछ नगदी व चांदी के जेवरात गायब हैं, जिसकी उन्होंने पुलिस को सूचना दी हुई है।
पुलिस कोतवाली के प्रभारी उमराव सिंह ने आईएएनएस को बताया है कि गौड़ खातेगांव में पदस्थ हैं, बीते कुछ दिनों से उनका मकान बंद था। चोर उनके यहां से 30 हजार नगदी ले गया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है।
आईएएनएस
Created On :   11 Oct 2021 1:30 PM IST