मुख्तार अंसारी के बेटे के घर पुलिस का छापा, 4 हजार से ज्यादा कारतूस और विदेशी हथियार बरामद
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के दिल्ली वसंत कुंज स्थित आवास पर लखनऊ क्राइम ब्रांच ने छापेमारी की। जिसमें पुलिस द्वारा करीब 4,431 कारतूस के साथ भारी मात्रा में करोड़ों रुपयों के विदेशी हथियार भी बरामद किए गए। स्पेशल टास्क फोर्स की जांच में एक लाइसेंस पर पांच हथियार खरीदने के आरोप में शनिवार को महानगर कोतवाली में केस दर्ज किया गया था। जिसके तहत यह कार्रवाई की गई।
Lucknow Police yesterday seized 6 weapons and 4,431 cartridges from the residence of gangster Mukhtar Ansari"s son Abbas in Delhi. Case registered. pic.twitter.com/Rb3mrbQSqe
— ANI UP (@ANINewsUP) October 18, 2019
अब्बास अंसारी के बंगले पर दिल्ली पुलिस और लखनऊ क्राइम ब्रांच ने छापेमारी की। इस दौरान पुलिस को ऑस्ट्रिया, इटली और स्लोवेनिया की रिवॉल्वर और बन्दूकें मिलीं। साथ ही 4,431 कारतूस भी बरामद किए गए। एक लाइसेंस पर पांच हथियार खरीदने और लाइसेंस को दिल्ली ट्रांसफर कराने पर 12 अक्टूबर को अब्बास अंसारी के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी।
Created On :   18 Oct 2019 3:44 AM GMT