Bihar: मुंगेर गोलीकांड के विरोध में शहर बंद, गुस्साए लोगों ने फूंका थाना 

Munger: City closed in protest of Munger firing, angry people burnt police station
Bihar: मुंगेर गोलीकांड के विरोध में शहर बंद, गुस्साए लोगों ने फूंका थाना 
Bihar: मुंगेर गोलीकांड के विरोध में शहर बंद, गुस्साए लोगों ने फूंका थाना 

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के मुंगेर में मूर्ति विसर्जन की घटना को लेकर लोगों में गुस्सा कम होता नजर नहीं आ रहा है। इस घटना में युवकों पर हुई लाठीचार्ज और गोली कांड में युवक की मौत के विरोध में गुरुवारों को शहर भर के बाजार बंद रहे। वहीं चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने सुबह से ही बाजार में दुकानों को बंद रखने की अपील की। इसके बाद लोग सड़क पर उतर आए और पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर हंगामा किया। 

गुस्साए लोगों ने पूरब सराय थाने में आग लगा दी। जिसके बाद चुनाव आयोग ने मुंगेर के हालात को देखते हुए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को हटाने का आदेश दिया है। इसके साथ ही पूरे मामले की जांच मगध के डिविजन कमिश्नर को दे दी गई है, जो सात दिन में अपनी रिपोर्ट सौपेंगे।

हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, विरोध प्रदर्शन में शामिल गुस्साए सैकड़ों लोगों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस कार्यालय के आगे लगे बोर्ड को उखाड़ दिया। इसके बाद प्रदर्शनकारी पूरब सराय थाने पहुंचा। जहां थाने के सामने खड़ी गाड़ी को आग लगा दी।

बता दें कि मुंगेर जिले में सोमवार की आधी रात दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुलिस और सुरक्षाबलों के बीच झड़प में एक युवक की मौत और छह से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने युवकों पर बल प्रयोग किया, इससे भीड़ उग्र हो गई और पुलिस और लोगों में भिड़ंत हो गई। बचाव करते हुए पुलिस ने फायरिंग की जिसमें एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। वहीं कई लोग घायल हो गए थे, जिनका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है।

Created On :   29 Oct 2020 10:38 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story