Bihar: मुंगेर गोलीकांड के विरोध में शहर बंद, गुस्साए लोगों ने फूंका थाना
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के मुंगेर में मूर्ति विसर्जन की घटना को लेकर लोगों में गुस्सा कम होता नजर नहीं आ रहा है। इस घटना में युवकों पर हुई लाठीचार्ज और गोली कांड में युवक की मौत के विरोध में गुरुवारों को शहर भर के बाजार बंद रहे। वहीं चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने सुबह से ही बाजार में दुकानों को बंद रखने की अपील की। इसके बाद लोग सड़क पर उतर आए और पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर हंगामा किया।
Bihar: Unidentified persons cause arson at SDO SP office in Munger, setting several vehicles on fire damaging office
— ANI (@ANI) October 29, 2020
The mob was protesting against a man"s death during firing incident on Oct 26 at the time of Goddess Durga immersion demanded action against Munger SP SDO pic.twitter.com/0VFC7nIMfi
गुस्साए लोगों ने पूरब सराय थाने में आग लगा दी। जिसके बाद चुनाव आयोग ने मुंगेर के हालात को देखते हुए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को हटाने का आदेश दिया है। इसके साथ ही पूरे मामले की जांच मगध के डिविजन कमिश्नर को दे दी गई है, जो सात दिन में अपनी रिपोर्ट सौपेंगे।
हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, विरोध प्रदर्शन में शामिल गुस्साए सैकड़ों लोगों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस कार्यालय के आगे लगे बोर्ड को उखाड़ दिया। इसके बाद प्रदर्शनकारी पूरब सराय थाने पहुंचा। जहां थाने के सामने खड़ी गाड़ी को आग लगा दी।
Bihar: Police conduct flag march in Munger after a mob vandalised SDO SP office while protesting against man"s death during Durga idol immersion clashes.
— ANI (@ANI) October 29, 2020
"Munger incident is under investigation. Clashes erupted due to pace of idol immersion," says Bihar ADG Jitendra Kumar https://t.co/hQicA6zArM pic.twitter.com/8h4MhGogKb
बता दें कि मुंगेर जिले में सोमवार की आधी रात दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुलिस और सुरक्षाबलों के बीच झड़प में एक युवक की मौत और छह से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने युवकों पर बल प्रयोग किया, इससे भीड़ उग्र हो गई और पुलिस और लोगों में भिड़ंत हो गई। बचाव करते हुए पुलिस ने फायरिंग की जिसमें एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। वहीं कई लोग घायल हो गए थे, जिनका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है।
Created On :   29 Oct 2020 10:38 AM GMT