दुखद: मृत मां के शव के साथ घंटों खेलते रहे बच्चे, जानें छतरपुर-सागर हाईवे पर हादसे का सच
डिजिटल डेस्क, भोपाल। वे मासूम हैं, उनकी उम्र महज एक से दो साल के बीच है, वे जिंदा इंसान और उसकी मौत के फर्क को नहीं जानते। यही कारण है कि वे शवों के साथ ठीक वैसे ही खेल रहे हैं जैसे उनके जिंदा होने पर खेला करते थे। दरअसल, शनिवार सुबह मध्य प्रदेश के सागर-छतरपुर मार्ग पर सेमरा पुल के पास ट्रक पलटने से 6 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में चार महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं, लेकिन हादसे में जो तस्वीरें सामने आईं वो द्रवित कर देने वाले थीं, क्योंकि सड़क किनारे पड़े शवों के साथ बच्चे खेलते दिखाई दिए। कोई बच्चा अपनी मृत मां तो कोई बच्चा अपने मृत पिता के साथ ऐसे खेल रहा था जैसे वे जिंदा हो।
6 #MigrantLabourers labourers, including three women, were killed and 19 injured when a truck they were travelling in overturned near the Sagar-Chhatarpur border, distressing videos from the accident site, an infant can be seen crying next to a woman’s body @ndtv #Covid_19india pic.twitter.com/jU2Zcmx5ye
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) May 16, 2020
कोरोना संक्रमण के कारण रोजगार की तलाश में गए लाखों परिवार को गांवों को लौटना पड़ रहा है। उन्हें जो साधन मिल रहा है, उसी पर सवार होकर चले जा रहे हैं। यही कारण है कि लगातार हादसे हो रहे हैं और मजदूर बड़ी संख्या में हताहत हो रहे हैं। ऐसा ही एक हादसा सागर-छतरपुर मार्ग पर हुआ। वे महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश जा रहे थे। मजदूर एक ट्रक में सवार थे, जो कपड़ों से भरा हुआ था। यह ट्रक सेमरा पुल के करीब पलट गया, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई और 18 मजदूर घायल हुए हैं।
सागर और छतरपुर जिले की सीमा पर जिस ट्रक का हादसा हुआ, उस में मजदूर सपरिवार थे। इस हादसे में तीन पुरुष और दो महिलाओं की मौत हुई है। जो हादसे का शिकार हुए उनके मासूम बच्चे भी हैं। घटनास्थल की जो तस्वीरें आई हैं वह अंदर तक हिला देने वाली है, क्योंकि मासूम बच्चे साथ छोड़ चुके अपने पालकों के शवों के साथ खेलते नजर आ रहे हैं। उन्हें इस बात का आभास ही नहीं है कि जिससे साथ वे खेल रहे हैं, वह अब बेजान हैं। बच्चे उसे हिला हिला कर जगाने की कोशिश कर रहे हैं, मगर वह जागे तब न जब उसमें जान हो।
Created On :   16 May 2020 9:28 PM IST