पुलिस कमिश्नरेट को सौंपी गई बिकरू हत्याकांड मामले की जांच
डिजिटल डेस्क, कानपुर। कानपुर पुलिस आयुक्तालय अब जुलाई 2020 के बिकरू नरसंहार की जांच करेगा। घटना में डिप्टी एसपी रैंक के एक अधिकारी सहित आठ पुलिसकर्मी मारे गए थे। अभी तक मामले की जांच एडीजी कानपुर भानु भास्कर कर रहे थे। कमिश्नरेट का नया ढांचा बनने के बाद राज्य सरकार के निर्देश पर अब संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी इस घटना की जांच करेंगे।
3 जुलाई, 2020 को बिकरू गांव में कथित गैंगस्टर विकास दुबे के घर छापेमारी के लिए गई एक पुलिस टीम पर विकास दुबे और उसके सहयोगियों ने हमला किया था। इस घटना में बिल्हौर के तत्कालीन सर्कल अधिकारी देवेंद्र मिश्रा सहित आठ पुलिसकर्मी मारे गए थे।
बाद में पुलिस ने मुठभेड़ों में विकास और उसके पांच कथित सहयोगियों को मार गिराया। मामले में करीब 46 आरोपी जेल में बंद हैं। उनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने हथियार बरामद किए थे और बाद में उनके खिलाफ मामले भी दर्ज किए गए थे। अभी तक इन सभी मामलों की जांच एडीजी कानपुर कर रहे थे।
आयुक्तालय बनने के बाद भी एडीजी द्वारा जांच की जा रही थी, क्योंकि घटना चौबेपुर थाना क्षेत्र की सीमा के अंतर्गत हुई थी, जो कानपुर बाहरी का एक हिस्सा है। कमिश्नरेट और आउटर के विलय के बाद अब बिकरू कांड की जांच कमिश्नरेट पुलिस को सौंप दी गई है। एडीजी भास्कर ने बताया कि शासन के निर्देश पर बिकरू कांड की जांच कमिश्नरेट पुलिस को सौंपी गई है।
उन्होंने कहा, जल्द ही इस मामले से जुड़े सभी दस्तावेज भी सीपी को सौंप दिए जाएंगे। पुलिस आयुक्त बी.पी. जोगदंड ने बताया कि संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी को बिकरू कांड का निगरानी अधिकारी बनाया गया है। जोगदंड ने कहा, वह अन्य जिलों में भी बिकरू कांड से संबंधित मामलों की निगरानी करेंगे।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   21 Nov 2022 10:00 AM IST