गैंगस्टर गोगी समेत चार की मौत, वकील बनकर आए थे हमलावर

दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में फायरिंग गैंगस्टर गोगी समेत चार की मौत, वकील बनकर आए थे हमलावर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में फायरिंग से हड़कंप मच गया। इस फायरिंग में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी समेत चार लोगों की मौत हो गई। इसमें दो बदमाश शामिल हैं। यहां गैंगस्टर जितेंद्र गोगी को शुक्रवार दोपहर पेशी के लिए लाया जा रहा था तभी हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। हमलावर वकील बनकर आए थे।

यह घटना कोर्ट के रूम नंबर 207 में हुई। इस फायरिंग के दौरान दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जवाबी कार्रवाई की। जिसमें हमलावरों को भी मार गिराया है। 

वकील ललित कुमार के अनुसार, हमलावर वकील की ड्रेस में आए थे। उन्होंने गोगी को लगातार 3 गोलियां मारीं। गोगी की सुरक्षा में जो दिल्ली पुलिस के लोग थे उन्होंने 25-30 गोलियां चलाई हैं। जिसमें अपराधियों की मौत घटनास्थल पर हो गई। गोगी की अस्पताल में मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि, यह बहुत बड़ी लापरवाही है। घटना गोगी की सुनवाई के दौरान हुई। जज, स्टॉफ और वकील भी मौजूद थे। सुनने में आया है कि हमारी एक इंटर्न के पैर में भी गोली लगी है। घटना आज लगभग 1-1.5 बजे की है। सुबह ठीक से चेकिंग नहीं हो पाती है। 

वहीं दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना के अनुसार, जब गैंगस्टर गोगी को कोर्ट में सुनवाई के लिए ले जाया गया तो दो अपराधियों ने उस पर गोलियां चलाईं। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में दोनों हमलावरों को मार गिराया।  

गोगी पर 2.5 लाख का नकद इनाम था
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार गैंगस्टर जितेंद्र सिंह मान उर्फ गोगी को कोर्ट में पेश किया था। गोगी की उसके प्रतिद्वंद्वियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। सूत्रों ने पुष्टि की कि हमलावर टीलू ताजपुरिया गिरोह के थे।

गोगी को स्पेशल सेल ने अप्रैल में गिरफ्तार किया था। वह हरियाणा की 22 वर्षीय गायिका हर्षिता दहिया की हत्या में शामिल था, जिसे 2017 में पानीपत में हमलावरों ने गोली मार दी थी। गोगी पर दिल्ली में 4 लाख रुपये और हरियाणा में 2.5 लाख रुपए का नकद इनाम था।

Created On :   24 Sept 2021 9:11 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story