कई जिलों में थी मंटू शर्मा की तलाश, मुंबई से हुआ गिरफ्तार, प्रॉपर्टी डीलर से मांगी थी 50 लाख की रंगदारी
डिजिटल डेस्क, मुज़फ्फरपुर। बिहार में वर्षों से फरार प्रद्युमन शर्मा उर्फ मंटू शर्मा को मुजफ्फरपुर की विशेष पुलिस टीम ने मुंबई से धर दबोचा। आरोप है कि मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र में एक जमीन कारोबारी से व्हाट्सएप कॉल के जरिए 50 लाख की रंगदारी मांगी गई थी।
मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जयंतकांत ने शनिवार को कहा कि प्रद्युमन शर्मा उर्फ मंटू शर्मा पर करीब दर्जनभर से अधिक मामले दर्ज है जिसमें हत्या लूट और रंगदारी का मामला है सभी मामले मुजफ्फरपुर और पटना में विभिन्न थानों में दर्ज है।
उन्होंने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर से रंगदारी मांगने मामले में गिरफ्तारी हुई है। साथ ही साथ कहा कि इनके गिरोह का पूरी जानकारी पुलिस की टीम इकट्ठा कर रही है जल्द ही बड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर के साथ-साथ अन्य जिलों से भी इनका अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है, जिसके बाद पुलिस संबंधित जिलों में भी कार्रवाई की जाएगी। शर्मा को टेंडर मैनेज करने का मास्टर माइंड भी माना जाता है।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   1 Oct 2022 9:00 PM IST