Bihar: होली पोस्टर पर नाम हटने पर JDU नेता कन्हैया कौशिक की गोली मारकर हत्या
डिजिटल डेस्क, पटना। पटना में मंगलवार शाम पटेल नगर में जदयू (JDU) छात्र नेता कन्हैया कौशिक (Kanhaiya Kaushik) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। एक गोली उनके एक दोस्त को भी लगी। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हत्या के पीछे वजह होली के पोस्टर पर आरोपी का नाम नहीं होना है।
रिपोर्ट के अनुसार होली मिलन समारोह के एक कार्यक्रम में छपे पोस्टर पर कुश नामक लड़के का नाम नहीं था, जबकि पोस्टर में कन्हैया का नाम था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच मनमुटाव हो गया था। कुश का कहना था कि कन्हैया ने उसका नाम पोस्टर से हटवाया है।
एग्जाम से बचने के लिए युवक ने किया अपने तीन साल के भाई का अपहरण
इसी बात को लेकर मंगलवार को कुश और कन्हैया के बीच झगड़ा हो गया था। जिसके बाद कन्हैया ने कुश के खिलाफ श्रीकृष्णापुरी थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। इस बात की जानकारी जब कुश को लगी उसने कन्हैया को मारने की साजिश रच डाली। उसने कौशिक को समझौता करने के लिए पटेल नगर बुलाया। जब कन्हैया कौशिक अपने दोस्त के साथ वहां पहुंचा तो दोनों को गोली मार दी। स्थानीय लोगों ने कन्हैया को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद एसएसपी ने मामले में सिटी एसपी के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर दी है।
Created On :   11 March 2020 11:20 AM IST