महाराष्ट्र: महिला सांसद का बड़ा आरोप, सचिन वाजे केस उठाने पर शिवसेना सासंद ने लॉबी में धमकाया- ‘देखता हूं कि तू महाराष्ट्र में कैसे घूमती है’
डिजिटड डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र की अमरावती सीट से लोकसभा सांसद नवनीत राणा ने शिवसेना सांसद अरविंद सावंत पर धमकी देने का आरोप लगाया है। सांसद नवनीत राणा ने कहा है कि लोकसभा में सोमवार को सचिन वाजे केस उठाने पर शिवसेना सांसद ने लोकसभा लॉबी में जेल भेजने की धमकी दी।
महिला सांसद ने इस मामले की शिकायत लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से करते हुए कार्रवाई की मांग की है। हालांकि, स्पीकर बिरला कोरोना के चलते अभी अस्पताल में हैं। नवनीत ने स्पीकर को लिखे लेटर में कहा है कि संसद में सचिन वझे का मामला उठाने के बाद शिवसेा के MP अरविंद सावंत ने कहा, ‘मैं देखता हूं कि तू महाराष्ट्र में कैसे घूमती है। तेरे को भी जेल में डालेंगे।’ नवनीत राणा ने कहा कि इसके पहले भी तेजाब डालने और जान से मारने की धमकी मिलती रही है।
सांसद नवनीत राणा ने कहा है कि जिस तरह से अरविंद सावंत ने धमकी दी है, यह मेरा ही नहीं पूरे देश की महिलाओं का अपमान है। अरविंद सावंत के खिलाफ कड़ी से कड़ी पुलिस कार्रवाई होनी चाहिए। सांसद नवनीत राणा ने इस पत्र को प्रधानमंत्री, गृहमंत्री को भी भेजा है। नवनीत ने इस मामले में पुलिस कार्रवाई की भी मांग की है।
अरविंद सामंत बोले- शिवसेना वाले महिलाओं को नहीं धमकाते
नवनीत राणा के आरोपों पर मुंबई दक्षिण से सांसद अरविंद सावंत ने कहा, ‘यह बात सरासर झूठ है। एक तो वह महिला हैं। नवनीत राणा मुझे आते-जाते भैया-दादा कहती हैं। महिला को धमकाने जैसा काम शिवसेना वाले नहीं करते। उनके इर्द-गिर्द कोई लोग हों तो वे बताएं कि मैंने उन्हें धमकाया। उनकी बात करने का तरीका थोड़ा अच्छा नहीं लगता।’
उन्होंने कहा, ‘आप उनकी वीडियो क्लिप देखिए, जब भी वे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का नाम लेंगी, उनकी बॉडी लैंग्वेज देखिए, एकदम घृणास्पद बात करती रहती हैं। फिर भी कभी नहीं बोला हमने। वह तो पहले से ऐसी बात कर रही हैं। आज भी वही हुआ। मैं इन्हें क्यों धमकाऊं। ये अच्छी तरह से बात नहीं कर रही हैं। ये ठीक नहीं है।’
नवनीत ने कहा- उद्धव ठाकरे ने वझे की बहाली के लिए दबाव बनाया था
एंटीलिया केस के बाद महाराष्ट्र के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह की चिट्ठी का मामला सोमवार को संसद में उठा था। सत्ता पक्ष के साथ अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत रवि राणा ने भी यह मुद्दा जोरदार ढंग से उठाया। दोनों सदनों में इस पर जमकर हंगामा हुआ। हंगामा बढ़ने के बाद शिवसेना के सांसदों ने लोकसभा से वॉक आउट कर दिया।
यहां पढ़िए पूरा पत्र
Created On :   22 March 2021 7:46 PM GMT