हत्या: दिल्ली में मेल नर्स की गला रेतकर हत्या, मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तरपूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके में 37 वर्षीय एक मेल नर्स का खून से लथपथ शव शौचालय के बाहर से मिला। मृतक की पहचान दिल्ली के जग प्रवेश चंद्र अस्पताल के स्टाफ क्वार्टर निवासी रामजी लाल कुमावत के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक हत्या की सूचना मंगलवार सुबह 6:52 बजे जग प्रवेश चंद्र अस्पताल से मिली, जिसके बाद पुलिस टीम को न्यू उस्मानपुर इलाके में भेजा गया। पुलिस उपायुक्त (उत्तरपूर्व) जॉय टिर्की ने कहा, ''उनकी पत्नी सुधा कुमावत ने पुलिस को बताया कि उनकी और रामजी लाल की शादी को 12 साल हो गए थे। उनके दो बच्चे हैं, दोनों लड़के 11 और 8 साल के हैं। वे राजस्थान के सीकर के रहने वाले हैं।''
डीसीपी ने कहा, "रामजी लाल जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में नर्स के रूप में काम करते थे, जबकि सुधा 2016 से सीलमपुर के सरकारी स्कूल में अतिथि शिक्षक के रूप में काम करती हैं।" सुधा के मुताबिक, मंगलवार को वे राजस्थान के जयपुर में एक शादी में शामिल होने के बाद रात 12:30 बजे अपने घर पहुंचे थे। बच्चे एक कमरे में सोने चले गए, जबकि पति-पत्नी दूसरे कमरे में सोने जाने से पहले लगभग एक घंटे तक एक-दूसरे से बातचीत करते रहे।
डीसीपी ने कहा, “वह मंगलवार सुबह 6:05 बजे उठी और उन्होंने रामजी लाल को शौचालय के बाहर खून से लथपथ पाया। उसके पास ही एक चाकू पड़ा हुआ था। रामजी लाल को अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गर्दन के दाहिनी ओर एक गहरा कटा हुआ घाव पाया गया। हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।''
--आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 Dec 2023 12:34 PM IST