धोखाधड़ी: फर्जी कंपनी बनाकर बैंकों से कई सौ करोड़ का घोटाला किया, गैंग का एक आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, नोएडा। थाना फेस 1 पुलिस ने फर्जी कंपनी बनाकर गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर बैंकों से कई सौ करोड़ की धोखाधड़ी कर पैसा ठगने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस गैंग पर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई थी। इस गैंग के लोगों की तलाश पुलिस कई दिनों से कर रही थी। गुरुवार को पुलिस ने इस गैंग के एक सदस्य अभियुक्त अमन शर्मा को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अमन शर्मा थाना कविनगर, जनपद गाजियाबाद का रहने वाला है।
वह एक सक्रिय गैंग का सदस्य है जो नोएडा व एनसीआर क्षेत्र में अपने आर्थिक व भौतिक लाभ के लिये फर्जी कम्पनी बनाकर तथा बैंकों को विश्वास दिलाकर फर्जी पेपर के जरिए बैंकों के साथ कई सौ करोड़ की धोखाधड़ी/हेराफेरी जैसी घटनायें कर चुका है। अभियुक्त अमन शर्मा सहित इसके गैंग के सदस्यों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई भी की गई है। अमन शर्मा पुत्र रघुनाथ शर्मा को उसके निवास स्थान के बाहर से गिरफ्तार किया गया।
--आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 Dec 2023 7:29 PM IST