पुलिस पर धमकी का आरोप!: अपनी ही सरकार में पूर्व गृह मंत्री पुलिस अफसरों को पत्र लिखने पर मजबूर, इस मामले पर भूपेंद्र सिंह ने की शिकायत
- पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दर्ज की शिकायत
- पूर्व गृह मंत्री पुलिस अफसरों को पत्र लिखने पर मजबूर
- पुलिस पर ब्लैकमेल करने का आरोप
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने अपनी सरकार के प्रशासन व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। साथ ही, उन्होंने पुलिस पर ब्लैकमेल करने का भी आरोप लगाया है। पूर्व गृहमंत्री ने कहा कि सागर जिले के कुछ पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने लोगों की CDR (विस्तृत कॉल रिपोर्ट) निकालकर उन्हें ब्लैकमेल किया है।
बीजेपी नेता भूपेंद्र सिंह ने कहा कि उन्होंने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने जांच की मांग की है। मीडिया से बात करते हुए भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कल यानी बीते बुधवार को सागर में उपमुख्यमंत्री और जिला प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक की। इस दौरान उन्होंने डिप्टी सीएम को इस मुद्दे से अवगत कराया।
बीजेपी नेता का बड़ा आरोप
भूपेंद्र सिंह ने डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल से कहा कि सागर जिले में कुछ लोगों की शिकायत है कि स्थानीय स्तर पर कुछ लोगों की सीडीआर निकालकर उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है। साथ ही, पुलिस डर दिखाकर कुछ लोगों से वसूली का काम भी कर रही है।
बीजेपी नेता भूपेंद्र सिंह ने कहा कि आईजी और एसपी की अनुमति के बिना सीडीआर नहीं निकाली जा सकती है। लेकिन सागर जिले में ऐसा हुआ है। स्थानीय स्तर पर कुछ अधिकारी और कर्मचारी अवैध काम कर रहे हैं। कुछ महीनों में ऐसी घटना में जिले में बढ़ी है।
बीजेपी नेता ने बताया कि उन्होंने बीते दिन बुधवार को बैठक में एसपी भी थे। उन्होंने इस मामले के बारे में उन्हें व्यक्तिगत जानकारी एसपी को दी है। इस मामले में उन्होंने पुलिस अधीक्षक को भी पत्र भेजा है।
Created On :   7 Nov 2024 6:43 PM IST