बड़ी कार्रवाई: डिलेवरी बॉय निकले पार्सल चुराने वाले, दो नाबालिग समेत चार पकड़ाए
- पुलिस को चोरी को मिली बड़ी सफलता
- चोरी के मामले में दो नाबालिग समेत चार आरोपी गिरफ्तार
- 96 हजार समान को किया जब्त
डिजिटल डेस्क, सिवनी। लखनादौन पुलिस ने निजी कंपनी पार्सल कार्यालय में हुई चोरी के मामले में दो नाबालिग समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चुराया गया सामान भी जब्त किया गया है। खास बात यह है कि दोनों आरोपी पार्सल कार्यालय के डिलेवरी बॉय निकले। ज्ञात हो कि १७ मई को समनापुर के पास एक प्राइवेट कंपनी के पार्सल कार्यालय में अज्ञात लोगों ने चोरी की थी।
ऑनलाइन आर्डर पर बुलाए गए सामान बड़ी संख्या में चोरी हुए थे। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। पुलिस ने संदेह के आधार पर डिलेवरी बॉय समनापुर निवासी रोशन पिता राजकुमार कुशवाहा और हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी अशोक कुमार पिता लक्ष्मण प्रसाद झारिया हाउसिंह वार्ड कॉलोनी लखनादौन व दो अन्य नाबालिगों से पूछताछ की। चारों ने चोरी की बात कबूली। उनके पास से चोरी गए सामान ब्रांडेट कंपनी के जूते, 5 मोबाइल,1 घड़ी, नेकबेंड 3, बड्स 1, कोर्ट पेंट.एक जोड़ी ,जींस 3, टीशर्ट 4 कुल 22 नग पैकिट जब्त किए। जब्त सामान की कीमत 96 हजार थी।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी केपी धुर्वे, एएसआई हरि सिंह पटेल, प्रधान आरक्षक कृष्ण कुमार वानखेड़े, आरक्षक नवनीत पांडे, अरविन्द यादव, धनेश्वर यादव,संदीप उइके, प्रियांक तिवारी, प्रकाश उइके शामिल रहे।
Created On :   19 May 2024 12:18 AM IST