लूट: अपराधियों ने ईसीएल की कोलियरी में धावा बोलकर लाखों के केबल लूटे, बमबारी में युवक की मौत
डिजिटल डेस्क, धनबाद। धनबाद जिले के निरसा थाना क्षेत्र में इस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की चापापुर कोलियरी में हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोलकर लगभग 10 लाख रुपए मूल्य के केबल लूट लिए। भागते हुए अपराधियों द्वारा की गई बमबारी से बुरी तरह जख्मी एक ग्रामीण युवा संजीव कुमार कोयरी की मौत हो गई। वारदात शुक्रवार देर रात की है। युवक की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने शनिवार सुबह से कोलियरी का कामकाज ठप करा दिया है। आक्रोशित लोगों ने कोलियरी प्रबंधक अजीत कुमार सिंह के साथ भी धक्का-मुक्की की है।
बताया गया कि रात डेढ़ से दो बजे के बीच 30-40 की संख्या में अपराधियों ने कोलियरी कार्यालय पर हमला किया। वे बम, बंदूक, पिस्टल, तलवार जैसे हथियारों से लैस थे। उस समय वहां मात्र सुरक्षाकर्मी थे, जिन्हें अपराधियों ने बंधक बनाया और स्टोर रूम की चाबी छीनकर लाखों रुपए मूल्य को केबल लूट लिया। शोर-शराबा सुनकर कोलियरी के पास की कॉलोनी के कई लोग जाग गए।
भागते हुए अपराधियों ने इसी दौरान लोगों को निशाना बनाकर बम फेंका। इस हमले में संजीव कुमार कोयरी बुरी तरह जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए धनबाद स्थित अशर्फी हॉस्पिटल ले जाया गया। गंभीर स्थिति में उन्हें रेफर कर दिया गया। इसके बाद परिजन उन्हें बंगाल के रानीगंज हॉस्पिटल ले गये, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही स्थानीय लोग उत्तेजित हो उठे।
मृतक का शव कोलियरी कार्यालय में रखकर शनिवार सुबह से प्रदर्शन जारी है। संजीव सीपीआई एमएल के स्थानीय नेता काशीनाथ कोयरी के पुत्र थे। लोगों का आरोप है कि कोलियरी कार्यालय में सुरक्षा की उचित व्यवस्था नहीं किए जाने की वजह से अपराधी आए दिन केबल लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं। ग्रामीणों के प्रदर्शन की वजह से कोलियरी का कामकाज पूरी तरह ठप है। इसकी सूचना पाकर विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, पूर्व विधायक अरूप चटर्जी और एसडीपीओ अमर कुमार पांडेय सहित कई अफसर मौके पर पहुंचे हैं।
--आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 Oct 2023 10:21 AM GMT