छेड़छाड़: नोएडा में लॉ स्टूडेंट के साथ छेड़छाड़ और मारपीट करने वाला मुख्य साथी छात्र गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, नोएडा। नोएडा के थाना सेक्टर 142 पुलिस ने पारस टियरा सोसाइटी में युवती से छेड़छाड़ व मारपीट करने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है। 29 अक्टूबर को आरोपी ने साथी छात्रा के घर में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंच कर उसके साथ छेड़छाड़ और जबरदस्ती करने की कोशिश की थी। उस समय युवती ने उसे फटकार लगाकर भगा दिया था। अगले दिन आरोपी तनवीर ने सुबह अपने 8 से 10 साथियों के साथ मिल कर छात्रा के घर जा कर उससे और उसके लोगों से मारपीट की थी।
बुधवार को थाना सेक्टर 142 पुलिस ने युवती के घर में घुसकर मारपीट, गाली गलौच एवं छेड़छाड़ करने वाले मुख्य आरोपी तनवीर अहमद को नई दिल्ली से गिरफ्तार किया है और घटना में शामिल अन्य 5 अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़िता और मुख्य आरोपी एक ही कॉलेज में एलएलबी प्रथम वर्ष के छात्र हैं। 29 अक्टूबर को युवती के घर एक कार्यक्रम में आरोपी पंहुचा था, जहां इनकी किसी बात पर बहस हो गयी। जिसको लेकर अगले दिन आरोपी तनवीर अपने दोस्तो के साथ सोसाइटी में युवती के घर पर पंहुचा और मारपीट की।
पीड़िता ने कोतवाली में दर्ज कराई एफआईआर में बताया था कि वह बीएएलएलबी ऑनर्स की पढ़ाई कर रही है। 29 अक्टूबर की शाम करीब साढ़े आठ बजे साथ में पढ़ने वाला तनवीर अहमद फ्लैट पर आया और जबरदस्ती करने की कोशिश करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने उसे प्रताड़ित किया और चला गया। अगले दिन सुबह आठ-दस साथियों के साथ जबरन फ्लैट में घुस आया। आरोपितों ने छात्रा और उसके परिजनों को बुरी तरह पीटा। बीच-बचाव करने आए सोसायटी के सिक्योरिटी गार्ड ने किसी तरह उन्हें बचाया। जाते समय आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी।
--आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Nov 2023 10:08 PM IST