गाजियाबाद से लापता महिला का शव ग्रेटर नोएडा के फ्लैट में मिला

गाजियाबाद से लापता महिला का शव ग्रेटर नोएडा के फ्लैट में मिला
मामला ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र के चिपियाना का है

डिजिटल डेस्क, ग्रेटर नोएडा। पिछले पांच दिनों से गाजियाबाद से लापता एक महिला का शव ग्रेटर नोएडा के एक फ्लैट में मिला। मकान मालिक ने जब कमरे से बदबू आने की सूचना पुलिस को दी तब पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो देखा अंदर महिला का शव पड़ा हुआ है। मामला ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र के चिपियाना का है। कमरे में बाहर से ताला लगा हुआ था। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

दरसअल, बुधवार को कमल एनक्लेव, बलवंत बिहार, चिपियाना बुजुर्ग के संजय ने बिसरख थाना को सूचना दी कि उसके मकान के फर्स्ट फ्लोर पर स्थित एक रूम से बदबू आ रही है। इस पर पुलिस पहुंची और रूम में जाकर देखा तो एक महिला का शव मिला। इसी बीच गाजियाबाद पुलिस से सूचना मिली कि इंदिरापुरम थाना क्षेत्र से 11 अगस्त को एक महिला के गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज हुई थी।

इसके बाद उसके पति को महिला की शिनाख्त के लिए बुलाया गया। पति ने बताया कि शव उसकी पत्नी का है। वह 11 अगस्त को घर से अचानक कहीं चली गई थी। महिला की पहचान मीना (30) के रूप में हुई। महिला के पति पवन ने 11 अगस्त को इंदिरापुरम थाने में मीना की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। यह लोग मूल रूप से महोबा के रहने वाले हैं।

पुलिस ने बताया कि कमरे में राकेश नामक किरायेदार रहता था। वह महिला को लेकर आया था। वह अभी फरार है। आशंका है कि राकेश ने मीना की गला घोंटकर हत्या कर दी और भाग गया। उसकी तलाश की जा रही है।

--आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 Aug 2023 12:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story