क्राइम: नशीले सिरप की तस्करी में फंसाने का डर दिखाकर वसूली का आरोप, 2 पुलिसकर्मी लाइन अटैच, मैहर एसपी ने एसडीओपी अमरपाटन को सौंपी जांच
- सोशल मीडिया पर रुपयों के लेनदेन की खबर प्रसारित होने के बाद मैहर पुलिस अधीक्षक ने लिया एक्शन
- 2 पुलिसकर्मी लाइन अटैच
- जांच में सभी आरोप प्रमाणित पाए गए तो पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई तय
डिजिटल डेस्क, सतना। सोशल मीडिया पर रुपयों के लेनदेन की खबर प्रसारित होने के बाद मैहर पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार अग्रवाल ने अमरपाटन थाने के आरक्षक विमलेश कुमार और आरक्षक चालक संतोष पटेल को पुलिस लाइन से अटैच करते हुए प्राथमिक जांच एसडीओपी अमरपाटन शिवकुमार सिंह को सौंप दी है। यदि जांच में सभी आरोप प्रमाणित पाए जाते हैं तो पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई तय है।
क्या हैं आरोप?
आरोप है कि तीन दिन पहले निजी वाहन से घूम रहे पुलिसकर्मियों ने ताला क्षेत्र के 2 बाइक सवार युवकों को पकड़ लिया और उनके परिजनों को फोन कर नशीले सिरप की तस्करी में फंसाने का डर दिखाते हुए बड़ी रकम मांगी। तब एक युवक के पिता ने 90 हजार की व्यवस्था करने की बात कहते हुए 60 हजार नकद दिए, जबकि शेष रकम मैहर रोड पर संचालित पेट्रोल पम्प मालिक के खाते में ऑनलाइन जमा कराए, तब जाकर दोनों युवकों को छोड़ा गया। पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत मिलने पर मैहर एसपी ने अमरपाटन एसडीओपी को पड़ताल के लिए कहा, तो उन्होंने संबंधित युवकों के परिजन को बुलाकर बयान दर्ज किए, जिसमें पैसे देने वाले लडक़े के पिता ने वाइस रिकार्डिंग समेत लेनदेन की बातचीत के मैसेज भी प्रस्तुत किए हैं।
इनका कहना है
शिकायत प्राप्त होने पर दोनों पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन से अटैच किया गया है। इसके साथ ही एसडीओपी अमरपाटन को प्राथमिक जांच सौंपी है।
सुधीर अग्रवाल, एसपी मैहर
Created On :   15 May 2024 8:24 PM IST