क्रिकेट: रोहित-कोहली के साथ सम्मानित हुए यशस्वी जायसवाल, जानें किस-किस को मिला अवॉर्ड
- सीएट क्रिकेट अवॉर्ड्स 2024 का हुआ आयोजन
- रोहित-कोहली हुए सम्मानित
- युवा बैटर यशस्वी जायसवाल भी अवॉर्ड से नवाजे गए
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा के नेतृत्व में टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीता। इस मेगा इवेंट में रोहित का बैटिंग परफॉर्मेंस भी अच्छा रहा था। उनके अलावा विराट कोहली भी टीम इंडिया के लिए अभी तक अहम रहे है। खासकर फाइनल में उनके द्वारा खेली पारी क्रिकेट इतिहास की कभी न भूलने वाली पारी में शुमार हो गई। इसके साथ ही अपने क्रिकेट करियर में उन्होंने कई ऐसे रिकॉर्ड बना दिए हैं, जिन्हें तोड़ना किसी भी बैटर के लिए आसान नहीं होगा। यंग ब्रिगेड की बात करें तो यशस्वी जयसवाल रोहित-कोहली की विरासत को आगे बढ़ा सकते हैं। टीम इंडिया के इन तीनों खिलाड़ियों को साल 2024 का खास अवॉर्ड मिला है।
दरअसल सीएट क्रिकेट अवॉर्ड्स 2024 में रोहित, कोहली और यशस्वी को खिताब से नवाजा गया है। कप्तान रोहित शर्मा को मेंस इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया। यशस्वी को टेस्ट बैटर ऑफ द ईयर और विराट को वनडे बैटर ऑफ द ईयर चुना गया।
केवल ये तीनों ही नहीं इस अवॉर्ड शो में भारतीय टीम के और भी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। जैसे मोहम्मद शमी को वनडे बॉलर ऑफ द ईयर चुना गया। इस अवॉर्ड शो में श्रेयस अय्यर भी सम्मिलित हुए।
बता दें कि विराट और रोहित ने टी20 वर्ल्डकप के बाद टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। हालांकि दोनों ही आईपीएल में अभी खेलते नजर आएंगे। रोहित ने भारत के लिए 159 टी20 मैच खेले हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 4231 रन निकले हैं। इसमें उन्होंने 5 टी20 शतक और 32 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं, विराट की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 125 टी20 मैच खेले हैं जिसमें 1 शतक और 38 अर्धशतक के साथ उन्होंने 4188 रन बनाए हैं।
Created On :   22 Aug 2024 12:14 AM IST